जागरण की दावत में चले लाठी डंडे, पथराव, 7 नामजद

जागरण की दावत में चले लाठी डंडे, पथराव, 7 नामजद

शिकोहाबाद। देवीजागरण की दावत के दौरान कुछ लोगों ने एक राय होकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जमकर मारपीट के साथ पथराव भी किया। जिससे दावत में भगदड़ मच गई। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
नगला कोल्हू निवासी विनोद कुमार पुत्र राजवीर ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है। कि उसके चाचा दीवान सिंह देवीजागरण करा रहे थे। जिसकी दावत उसके दरवाजे पर हो रही थी। शाम सात बजे के करीब गांव के ही लगभग 12 लोग  हाथों में लाठी,डंडे लेकर आये और मारपीट शुरू कर दी। दावत के दौरान अचानक हुई मारपीट और पथराव से भगदड़ मच गई। इस दौरान उसके, अलावा शैलेंद्र, अनीता , शीला के साथ लाठी डंडों से मारपीट की, जिसमें उनके गंभीर चोटें आई हैं। इसमें अनीता के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी।
 
आरोप है, कि इस दौरान उक्त लोगों ने तीन राउंड फायरिंग भी की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही सुभाष चंद्र उर्फ सतेंद्र सिंह,विजेंद्र सिंह, रामकुमार उर्फ कन्हैया,विक्रम,रवीश कुमार,ग्रीश कुमार, ध्रुव कुमार और पांच अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिलकुमार सिंह का कहना है कि 17नवंबर को नगला कोल्हू में दावत के दौरान मारपीट हुई है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जारही है।
Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
स्टॉक मार्केट में मेटा इंफोटेक की धमाकेदार एंट्री