’गोगामेड़ी से आक्रोशि क्षत्रिय महासभा ने जगह जगह किया प्रदर्शन, फूंके पुतले’

’गोगामेड़ी से आक्रोशि क्षत्रिय महासभा ने जगह जगह किया प्रदर्शन, फूंके पुतले’

राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में जारी है प्रदर्शन
मथुरा - क्षत्रिय महासभा द्वारा राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में क्षत्रिय महासभा ने कई जगह प्रदर्शन किया और पुतले फूंके। वृंदावन में एक रैली राधाकृष्ण धाम से लेकर परिक्रमा मार्ग तक निकाली गई। छाता में भी प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन दिया। वृन्दावन क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी एवं राजपूत जाति के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं हमलावरों की गिरफ्तारी एवं एनकाउंटर की मांग की गई वृंदावन क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी जीतेन्द्र सिंह राणा ने कहा की राजस्थान में हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली करने की घटना निंदनीय है

साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हत्यारो को गिरफ्तार किया जाय एवं उनका एनकाउंटर किया जाए बरना ये जन आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। इसी के साथ साथ गोगामेड़ी के परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए और उनके परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए वही ठाकुर महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह से राजपूतो पर हमले हो रहे हैं वो किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ठाकुर हरिबल्लब ने कहा कि राजस्थान में हुए जघन्य हत्याकांड हम पुरजोर विरोध करते हैं साथ ही हथियारों की गिरफ्तारी की मांग करते है साथ ही उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को तब तक जारी रखेंगे जब तक कि हत्यारो को पकड़ा ना जाए विरोध प्रदर्शन करने वालों में धर्मेन्द्र पाल सिंह, रामबाबू सिसौदिया, उदय सिंह, हेमंत ठाकुर, नवीन सिंह, आशीष ठाकुर, शैलेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह, आकाश ठाकुर, अजीत सिंह आदि के साथ साथ काफी संख्या में राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।

छाता क्षेत्र के क्षेत्रिय समाज के सभी युवा संगठन पुरानी तहसील स्थित भगतसिंह पार्क में एकत्रिकत हुऐं।छाता में भगत सिंह पार्क में एकत्रित हुए लोगांे ने सुखदेव सिंह गोगामेडी को श्रृद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सभी ने गोगामेडी के हत्यारों को फांसी दिलाये जोने ने नारे बाजी करते हुऐ भगतसिंह पार्क से आगरा गेट, मैन बाजार, सब्जी मंडी, ओल्ड जीटी रोड़, गोवर्धन चौराहा, होते हुऐ तहसील प्रांगण में पहुंचे। इस दौरान एसडीएम श्रवेता सिंह को जिला पंचातय सदस्य आरपी सिंह ने लोागंे के साथ मिलकर ज्ञापन दिया। इस दौरान, आरपी सिंह, दलवीर सिंह, विष्णु जादौंन, चन्द्रपाल सिंह, धर्मेन्द्र आर्य, तरूण जादौंन, देवा ठाकुर, नवीन जादौंन, नन्दो पहलवाल, नरदेव सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, प्रमोद राणा, लौकेश, टीकम जादौंन, डा. लव सिंह, योगेश, हेमराज, एवं विष्णु सहित सैकडों की संख्या में युवा शामिल हुऐ। वही सुरक्षा को देखते हुऐ पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।

Tags: Bahraich

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
स्टॉक मार्केट में मेटा इंफोटेक की धमाकेदार एंट्री