मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हेल्प लाइन नम्बर हुआ जारी

मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हेल्प लाइन नम्बर हुआ जारी

रामपुर: मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत हेल्प लाइन नंबर 14416 एवं 1800-891-4416 राष्ट्रीय स्तर पर जारी किए गए है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परामर्श एवं एकीकृत चिकित्सा के साथ मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को विशेषज्ञ द्वारा उपलब्ध कराया जाना एवं जनमानस में मानसिक रोगों से सम्बन्धित उच्च जोखिम समूहों को त्वरित रूप से प्रारम्भिक प्राथमिक मानसिक सेवाएं उपलब्ध कराना है।
 
उन्होंने बताया कि टेली मानस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद के स्कूलों,जनसमुदायों,सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शिविर लगाकर मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ टेली मानस का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है साथ ही जिला चिकित्सालय के कमरा नम्बर-6बी में स्थापित मन कक्ष में मानसिक बीमारियों का उपचार किया जा रहा है।कोई भी व्यक्ति किसी उम्र का हो,वह टेली मानस नम्बर पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकता है।यदि किसी व्यक्ति का मन उदास रहता हो,किसी काम में मन न लगता हो,नींद की समस्या हो,
 
दैनिक कार्यों को करने में कठिनाई,किसी से मिलना या बात करने का मन न होना,अकेले रहने का मन करना,एक ही कार्य को बार-बार करना,आत्मविश्वास की कमी,अकारण डर लगना,नशे की लत,मोबाइल की लत,परीक्षा का तनाव,आत्महत्या या आत्महत्या की कोशिश करना या अन्य किसी कार्य का दबाव इत्यादि समस्याओं हेतु टेली मानस नम्बर पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि यदि किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या हो तो बेझिझक अपनी समस्या को मानसिक रोग चिकित्सक से साझा करें और जिला चिकित्सालय के कमरा नम्बर-6बी में सम्पर्क कर इलाज कराएं।
 
 
Tags: Rampur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
रांची। सहज योग केंद्र रांची के तत्वावधान में 13 जुलाई क निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन किया जाएगा।...
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री
चेयरपर्सन साहिबा जरा इधर भी दीजिए ध्यान, जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदक हो रहे परेशान
आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन