जिला गंगा समिति/जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न
नपा द्वारा विभिन्न सूचनाएं अप्राप्त होने पर सीडीओ ने जताई नाराजगी
By Harshit
On
झाँसी। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने नगर निगम सहित नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत में पॉल्यूशन एक्शन प्लान की समीक्षा करते हुए समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार एक्शन प्लान अपलोड करते हुए उसका अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण बचाओ संबंधित निर्धारित मानकों का अनुपालन न करने वाली स्थापित इकाइयों की सूची तैयार कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पारीछा थर्मल पावर द्वारा ईटीपी तथा एसटीपी का संचालन सुचारु रूप से नहीं किए जाने पर नोटिस दिए जाने की जानकारी दी।
किसी भी दशा में नदियों में नालों का गंदा पानी न जाए
मुख्य विकास अधिकारी ने ताकीद करते हुए समस्त अधिशासी अधिकारियों से कहा की किसी भी दशा में नदियों में नालों का गंदा पानी न जाए, इसे गंभीरता से सुनिश्चित किया जाए। बैठक में नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर अंतर्गत सुखनई नदी में गिरने वाले नई बस्ती का नाला, पुरानी मऊ नाला, बड़ा बाजार नाला तथा बागा नाला पर जल निगम द्वारा एसटीपी बनाए जाने की डीपीआर तैयार कर ली गई है जिसे जल्द ही शासन को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने निकायवार डंपिंग ग्राउंड की भी जानकारी ली।
सीडीओ जुनैद अहमद ने जिला गंगा समिति की मासिक समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में नदी किनारे गांवों में अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया है, उन्होंने क्षेत्र में अंत्येष्टि स्थल का सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए, इसके अतिरिक्त उन्होंने नदी के घाटों के सौंदर्यीकरण हेतु संबंधित नगर निकायों से प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाए जाने के भी निर्देश दिए।
यह अफसर रहे मौजूद
बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी एम पी गौतम, अधिशासी अभियंता सिंचाई उमेश कुमार, एसीएमओ डॉ महेंद्र कुमार, डीएसओ उमेश चंद्र, डीआईओएस राजेश कुमार, बीएससी सुश्री नीलम यादव सहित पर्यावरण विभाग,उच्च शिक्षा, बेसिक शिक्षा,विद्युत विभाग कृषि विभाग,उद्या
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
07 Jul 2025 00:01:52
कोलकाता : महेशतला में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका...
टिप्पणियां