मोहनलालगंज :डिंपल यादव की रैली में उमड़ा जन सैलाब
मोहनलालगंज। लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पूर्व मंत्री आरके चौधरी के समर्थन में कस्बा मोहनलालगंज स्थित काशीश्वर इंटर कालेज फील्ड पर उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए सपा सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि भाजपा वाले जा रहे हैं गठबंधन की सरकार आ रही है, इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर सबसे पहले अग्निवीर व्यवस्था को समाप्त करने की बात कही जिसका सभा में मौजूद बड़ी संख्या में युवाओं ने तालियों से स्वागत किया।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार हर परीक्षा के पेपर लीक कर कर नौकरियां निरस्त कर रही है जिससे आरक्षण ना देना पड़े। इस तरह सरकार द्वारा आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना दिया जायेगा। किसानों को एमएसपी देने की बात कही और और उन्होंने मंच पर से ही उन्होंने सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन में चोरी करने की बात करते हुए सामने बैठी बड़ी संख्या में महिलाओं से पूछा कि राशन कम मिल रहा है कि नहीं तो भीड़ से आवाज आई राशन कम मिल रहा है। इसके साथ ही डिंपल यादव ने जनसभा में मौजूद सभी लोगों से तीन बार हाथ उठाकर संकल्प दिलाया कि वह समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को बीस मई को मतदान कर भारी मतों से विजई बनाने की अपील किया।
इसके पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने मौजूद लोगों से सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री आर चौधरी को एकजुट होकर भारी मतों से साइकिल का बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, महासचिव शब्बीर खान, विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव, पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा, पूर्व विधायक गोमती यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, सपा महिला सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, प्रेमलता यादव, शांति यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजयलक्ष्मी, वरिष्ठ सपा नेता केपी सिंह, श्रवण कुमार यादव, राजकुमार यादव, भारत यादव, अमरपाल सिंह, महामंत्री राम लखन यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, सरोजिनी नगर से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रुद्र दमन सिंह बबलू, दिनेश यादव, नवनीत सिंह, केपी यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, पदम सिंह, सोनू यादव, शमसेर सिंह, अरुणेश प्रताप सिंह उर्फ दल्लू, नागेश प्रताप सिंह, विजय यादव, मोहम्मद रईस, भोला लोधी, अशर्फीलाल धीमान, संतराम रावत हरीशंकर रावत, मो० सूफियान, मो० वाहिद, उमेश यादव, ज्ञान चंद्र रावत, समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां