विस चुनाव मतगणना: तीन राज्यों में भाजपा और तेलंगाना में कांग्रेस जीत की ओर

विस चुनाव मतगणना: तीन राज्यों में भाजपा और तेलंगाना में कांग्रेस जीत की ओर

नई दिल्ली। चार राज्यों में जारी विधानसभा वोटों की गिनती के नतीजे अब स्पष्ट होते दिखाई दे रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी तीन राज्यों में जीत रही है और तेलंगाना में कांग्रेस बीआरएस को सत्ता से बाहर कर रही है। भाजपा को मध्य प्रदेश में बड़ा जनादेश मिलता दिख रहा है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा स्पष्ट बहुमत लेती दिखाई दे रही है। तेलंगाना में भी भाजपा को अब तक मिले वोटों का औसत 14 प्रतिशत से ज्यादा रहा है। वह यहां 9 सीटों पर आगे चल रही है।

चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में भाजपा 54, कांग्रेस 33, जीजीपी एक, बीएसपी एक और सीपीआई एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। मध्य प्रदेश में 230 सीटों में से भाजपा 161, कांग्रेस 66, बसपा 2 और एक सीट पर अन्य को बढ़त मिल रही है। राजस्थान में भाजपा को 113, कांग्रेस को 70, बसपा को दो और 13 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं। तेलंगाना में कांग्रेस को 65, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को 39, भाजपा को 9, एआईएमआईएम को 5 और सीपीआई को एक सीट पर बढ़त मिल रही है।

यह रुझान दोपहर 2:00 बजे तक के हैं और इसमें बदलाव हो सकता है।

इन चार राज्यों की बड़ी दो पार्टियों को मिले मत प्रतिशत पर विचार किया जाए तो छत्तीसगढ़ में भाजपा को 46.04 और कांग्रेस को 42.10 प्रतिशत मत मिला है। मध्य प्रदेश में भाजपा को 48.84 और कांग्रेस को 40.30 प्रतिशत वोट मिला है। राजस्थान में भाजपा को 42.10 और कांग्रेस को 39.10 प्रतिशत वोट मिला है। तेलंगाना में कांग्रेस को 39.65 और बीआरएस को 37.84 प्रतिशत तथा भाजपा को 14.04 प्रतिशत औसत वोट हासिल हुए हैं।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट का रुख बना हुआ नजर...
महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
 स्विट्ज़रलैंड पहली बार क्वार्टरफाइनल में, नॉर्वे ने आइसलैंड को 4-3 से हराया
यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा
'नेपाल को तिब्बत के हिम ताल का तटबंध टूटने की सूचना चीन ने नहीं दी, बाढ़ से हुई तबाही'