पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों ने भाजपा को एक्जिट का रास्ता दिखाया: झामुमो

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों ने भाजपा को एक्जिट का रास्ता दिखाया: झामुमो

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा का जो चुनाव हुआ है वहां से भाजपा को एक्जिट का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने दूसरे राज्यों के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। यह बात छनकर आ रही है कि वह यही कि सभी पांच राज्यों ने भाजपा की सरकार ना बनाने का निर्णय ले लिया है। पांच राज्यों ने कहा है एक्जिट भाजपा। भट्टाचार्य शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं में बौखलाहट है। गत गुरुवार को देवघर में नैनो प्लांट का निरीक्षण करने स्थानीय सांसद के साथ केंद्रीय मंत्री गये थे। पिछले 10 वर्षों में किसी केंद्रीय मंत्री का यह तीसरा दौरा था। विगत 10 वर्षों में पीएम, गृह मंत्री, केंद्रीय मंत्री झारखंड आए लेकिन एचईसी का दौरा किसी ने नहीं किया। क्योंकि, उनको मालूम है कि यदि वे वहां गये तो वहां बिलखते परिवारों की पीड़ा को देखकर कोई भी सहज नहीं रह सकता। इसलिए एचईसी का दौरा एक बार भी नहीं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री रोजगार देने की बात करते हैं। कहां दो करोड़ रोजगार की बात हुई थी। छह महीने पहले भी रोजगार देने का आडंबर हुआ, कल भी हुआ लेकिन दोनों मिलाकर सवा लाख रोजगार दिया गया। 20 करोड़ की जगह पर सवा लाख नौकरी। उसके प्रचार में हमको लगता है सवा लाख करोड़ रुपये उड़ा दिया गया।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार
अररिया। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन दलों की ओर से किए गए बिहार बंद के...
तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध
सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की सीमा पर आठ आतंकी मार गिराए
अमेरिका में संघीय कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता साफ
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया