साइबर क्राइम सेल ने 91 हजार कराया वापस
By Harshit
On
लखनऊ। साइबर क्राइम सेल द्वारा शिकायतकर्ता के आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से फ्रॉडस्टर द्वारा ठगे गये 91,449 रुपए वापस कराया गया। शिकायतकर्ता सिद्धार्थ रंजन के द्वारा साइबर क्राइम सेल आकर अवगत कराया गया कि उन्हें नौ अक्टूबर को एक अज्ञात कॉलर द्वारा कॉल कर स्वंय को आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेन्ट से बातकर उनके आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर अनाधिकृत रूप से 91,449 रुपये की निकासी कर ली गयी थी।
मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए सम्बन्धित बैंक व कम्पनियों से इलेक्ट्रानिक पत्राचार कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई करते हुये 91,449 रुपए पीड़ित के आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड में वापस कराये गये। उन्होंने अपील की बैंक व क्रेडिट कार्ड कम्पनी आदि के नाम से आये हुये किसी भी कॉल पर अपना कार्ड नम्बर व ओटीपी आदि शेयर न करें।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 15:24:59
बरेली। इस्लामिया इंटर कॉलेज में बुधवार को दो युवक बंद मेनगेट का ताला तोड़कर कार से घुसे आए। मनबढ़ युवक...
टिप्पणियां