परिवार गया मामा के घर तो चोरों ने साफ कर दिया घर

वापस लौटकर आने पर हुई जानकारी

परिवार गया मामा के घर तो चोरों ने साफ कर दिया घर

  • पुलिस ने तहरीर मिलने पर दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ। राजधानी में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि सरोजनीनगर में एक परिवार घर का ताला बंद करके अपने मामा के यहां चला गया। इधर मौके पर का फायदा उठाकर चोरों ने उसका घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेट लिया। दूसरी तरफ पारा में एक महिला अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई तो चोरों ने उसका भी घर साफ कर दिया।

अनिल कुमार शर्मा पुत्र स्व. सुनील कुमार शर्मा निवासी बेहसा ने थाना सरोजनीनगर पर सूचना दिया कि 26 नवंबर को वादी अपनी माता के साथ अपने मामा के घर बाराबंकी गया हुआ था। 27 नवंबर को वादी के उक्त घर के सामने रहने वाले पड़ोसी ने बताया कि वादी के मकान का ताला का कुंडा कटा हुआ है और दरवाजे व अन्दर की लाइट जल रही है व घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।

इस सूचना पर वादी तुरन्त अपने उक्त घर पर वापस आया तो देखा तो घर के अन्दर को बक्शा का ताला व आलमारी का लॉक टूटा हुआ है। अज्ञात चोरों द्वारा वादी के उक्त घर में घुसकर घर में रखे कीमती जेवरात व 40,000 रुपए नगद को चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना सरोजनीनगर ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरी तरफ सौम्या अवस्थी पत्नी श्याम सुंदर अवस्थी निवासी आदर्श विहार रिंग रोड, एमएम लॉन बुद्धेश्वर ने थाना पारा पर सूचना दिया कि  26 नवंबर को वादिनी सांय करीब पांच बजे अपने बच्चों के साथ अपने मायके राजाजीपुरम चली गयी थी।

वादिनी के पति 26 नवंबर से अपने आफिस के काम से बाहर ही थे ।अत: वादिनी अपने घर को पूरी तरह से लॉक गयी थी। 29 नवंबर को दोपहर दो बजे करीब जब वादिनी अपने उक्त घर पर वापस आयी तो देखा कि मेन गेट का लॉक खोलकर देखा तो कमरे का लॉक टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोरों द्वारा वादिनी के उक्त घर में घुसकर आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात, दो गुल्लकों में रखे करीब 9000 रुपए नगद व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्टॉक मार्केट में मेटा इंफोटेक की धमाकेदार एंट्री स्टॉक मार्केट में मेटा इंफोटेक की धमाकेदार एंट्री
नई दिल्ली। बैंकिंग, आईटी और मैन्युफैक्चरिंग समेत अलग-अलग इंडस्ट्रीज के लिए साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी मेटा इंफोटेक...
ससुराल में हुई विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मुकदमा
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
 स्विट्ज़रलैंड पहली बार क्वार्टरफाइनल में, नॉर्वे ने आइसलैंड को 4-3 से हराया