साप्ताहिक परेड की एसपी ने ली सलामी
पुलिस लाइन का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
On
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी। पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द, आरमरी आदि का निरीक्षण किया गया। शस्त्रों की साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। यू.पी. 112 के वाहनों को चेक किया गया। साथ ही यू.पी. 112 पुलिस कर्मियों को घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराया गया। इसके अलावा यूपी 112 कर्मियों को निर्देशित किया गया कि इवेन्ट की सूचना पर शीघ्र अतिशीघ्र पहुंचकर पीडि़त को हरसंभव मदद करें।
परेड में शामिल पुलिस कार्मियों से उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। स्टोर, भोजनालय, बैरकों, परिवहन शाखा एवं पुलिस लाइन की विभिन्न मदों को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। आदेश कक्ष में अर्दली रुम के दौरान विभिन्न मदों के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन इमरान अहमद, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 12:40:24
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ...
टिप्पणियां