पुनर्वास विश्वविद्यालय में छात्र भिड़े

पुनर्वास विश्वविद्यालय में छात्र भिड़े

लखनऊ। राजधानी का डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय अखाड़ा परिसर बनता जा रहा है। आए दिन हो रहे बवाल के चलते दिव्यांग छात्र-छात्राएं डरे सहमे रहते हैं। गुरुवार को भी यहां अधिकारियों के लापरवाही से दो छात्र आपस में भिड़ गए। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। वहीं इस दौरान दो छात्रों के सिर फट गए।
 
उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां पढ़ने वाले छात्र मूलभूत समस्याओं को लेकर पिछले एक साल से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन छात्रों की समस्याओं पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्ण पाल सिंह ने एक बार भी ध्यान नहीं दिया। एलएलबी के छात्र मयंक कुमार, अनिरुद्ध वर्मा, मुकेश कुमार का आरोप है हम लोग अपनी मांग को लेकर जब धरना प्रदर्शन करते हैं तो विश्वविद्यालय के ही कुछ अधिकारी इस तरह का बवाल करवा देते हैं। जिसके चलते आए दिन दूसरे छात्र जिनके समर्थन में अधिकारी रहते हैं वह बवाल करते रहते हैं।
 
उन्होंने बताया कि छात्रों ने कॉलेज के भीतर घुसकर मारपीट की और तोड़फोड़ भी की है। धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है लगातार आवाज उठाने के बाद भी हॉस्टल की व्यवस्था में सुधार नहीं किया जाता। इससे पहले टॉयलेट और पानी को लेकर भी बवाल हो चुका है। जबकि इस संबंध में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों की सुविधाओं को ध्यान रखने के लिए कहा था।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

धमतरी शहर में पेयजल संकट बरकरार, टैंकर से हो रही जलापूर्ति धमतरी शहर में पेयजल संकट बरकरार, टैंकर से हो रही जलापूर्ति
धमतरी । शहर में पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते वार्डवासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़...
डॉग स्क्वॉयड व बम स्क्वॉयड टीम ने चलाया सर्च अभियान,वाराणसी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
गौकशी करने का आराेपित  गिरफ्तार , चार फरार, 150 किलो गौमांस बरामद
मां के जनाजे में शामिल होने लौट रहा था बेटा, रास्ते में हादसे में गई जान
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वाराणसी में अलर्ट, सड़कों पर उतरे अधिकारी
पीआरओ परीक्षा-2024 के 14 मई को अपलोड होंगे प्रवेश-पत्र
कंगना रनौत को मिला हॉलीवुड फिल्म का ऑफर