भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के लिए टीम इंडिया रायपुर पहुंची

भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के लिए टीम इंडिया रायपुर पहुंची

रायपुर।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरिज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक दिसंबर को खेला जाएगा l भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के लिए टीम इंडिया बुधवार देर शाम को रायपुर पहुंच गई है। एयरपोर्ट से सूर्यकुमार यादव और अन्य खिलाड़ी जैसे ही बाहर निकले, फैंस का उत्साह बढ़ गया। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लग्जरी बस से कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों को होटल ले जाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के सभी 90 सीटों से कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ क्रिकेट मैच देखने जाएंगे।इसके लिए टिकट भी ले लिए गये हैं। मुख्यमंत्रीभूपेश के साथ उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मो अकबर समेत सभी केबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे।

होटल में दोनों टीम के खिलाड़ी छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, फरा के साथ छत्तीसगढ़ के भाजियों का स्वाद चखेंगे।होटल के हेड सेफ उत्पल डे ने बताया की खाने का मैन्यू दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया से मीट मंगाया गया है l सभी क्रिकेटर यहां छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, फरा, का भी स्वाद चखेंगे।छत्तीसगढ़ के भाजियों को भी मैन्यू में रखा गया है। प्रोटीन युक्त खानों पर विशेष फोकस रखा गया है। उन्होंने बताया, विदेशी और भारत के खिलाड़ियों को किस तरह का खाना पसंद है, हमारे पास पहले से अनुभव है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी निजी होटल रुकेंगे l हॉटल में खिलाड़ियों की सुरक्षा में पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चार डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, आरक्षक सहित 40 जवान तैनात हैं।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त
अवैध क़ब्ज़ा करनेवालों दर्जनों के पास मिला आसाम का आधार कार्ड , पुलिस मामले की जांच में जुटी
सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट