वीआईपी ग्रुप ने मनाया बसन्त पंचमी का पर्व
शाहजहांपुर। बसंत पंचमी के अवसर पर वीआईपी ग्रुप विद हैलिं्पग हैंड्स द्वारा कार्यक्रम संयोजक रिद्धि बहल व अंकित खंडेलवाल के नेतृत्व में हनुमत धाम प्रांगण में स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा वंदना अर्चना विधिविधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। बुधवार को ग्रुप के सदयों ने सरस्वती मां से सद्बुद्धि की कामना की इस अवसर पर ग्रुप क्रियेटर अभिनय गुप्ता ने बताया कि बसन्त पंचमी, मां सरस्वती की आराधना का विशेष पर्व माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि वसंत पंचमी के ही दिन ही मां सरस्वती की उत्पत्त िहुई थी। तभी से वसंत पंचमी का यह पर्व मां सरस्वती की आराधना का प्रमुख पर्व माना जाता है।कार्यक्रम संयोजक रिद्धि बहल व अंकित खंडेलवाल ने कहा कि वसंत पंचमी महान सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक महत्व रखती है,
क्योंकि यह प्रकृति के जागरण ,नव सृजन का संकेतक , तथा नव ऊर्जा के संचार का भी पर्व है।अध्यक्ष श्रीमती नीतू गुप्ता ने कहा कि यह ज्ञान की देवी मां सरस्वती के प्रति सम्मान व्यक्त करने और उनकी पूजा करने के लिए मनाया जाता है विगत वर्षों भी भांति इस वर्ष भी वीआईपी ग्रुप के सदस्यों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मनाया बसंत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर मां सरस्वती की वंदना की।इस दौरान हनुमतधाम प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल , चंद्रशेखर खन्ना, वीआईपी ग्रुप की अध्यक्ष नीतू गुप्ता , काजल यादव , आरती गुप्ता , दीक्षा गुप्ता , अग्रिमा गुप्ता , सलोनी गुप्ता ,काव्या मिश्रा, रक्षिता गुप्ता , महेंद्र दुबे , अंकित खंडेलवाल , अभिषेक अग्रवाल , पुनीत मिश्रा , सर्वेश मिश्रा , शान मोहम्मद , आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां