एंटी ड्रोन से होगी कार्यक्रम की निगरानी

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने की बैठक

एंटी ड्रोन से होगी कार्यक्रम की निगरानी

लखनऊ। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने  पुलिस उपायुक्त पूर्वी व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 19 फरवरी  को होने वाले प्रोग्राम का निरीक्षण कर निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के चारों ओर हाई राइज बिल्डिंग है उनमें फ्लोर वाइज रूफटॉप ड्यूटी और फ्लोर वाइस सुरक्षा कर्मी तैनात हो सभी का वेरिफिकेशन हो। पार्किंग स्थलों पर जिन-जिन स्थानों को पार्किंग स्थल बनाया गया है उनकी ओनर्स की बैठक कर ली जाए।

पार्किंग के लिए उनका स्थान दिया जाए एवं अवगत करा दिया जाए की अन्य कोई वहां उस स्थान पर खड़े ना हो, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के अंदर होने वाले कार्यक्रम में ज्यादातर ड्यूटियां सादे में लगाई जाए और वे ब्लेजर पहने हो तथा सब की यूनिफॉर्म एक जैसी हो, हेलीपैड पर एक हेलीपैड तैयार अवस्था में व अन्य दो की मरम्मत हेतु संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाए वहां ग्रास कटिंग एवं साफ सफाई करवाई जाए।  सभी ड्युटियों को एक स्थान पर ब्रीफिंग ना करके सभी ड्युटियों को अलग-अलग स्थलों पर अलग-अलग दिनों में ब्रीफिंग की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वयं ब्रीफिंग में उपस्थित होकर सारी सुरक्षा व्यवस्था सुने ।

अंदर प्रतिदिन एंटी सबूटेज टीम से चेकिंग कराई जाए और जितनी खुदाई व निर्माण का कार्य चल रहा है उनका अनवरत निरीक्षण किया जाए।  पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखा जाए कि उनके निर्माण संबंधी इंजीनियर वहां मौजूद रहकर हो रहे निर्माण कार्यों का पर्यवेक्षण करें ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए। इसके अलावा सुरक्षा संबंधी कई अन्य अहम निर्देश दिए गए और अंत में कहा गया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा में कोई त्रुटि न रहे और अचूक सुरक्षा व्यवस्था की जाए एनएसजी की एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी भी मंगवा लिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा संबंधित चूक ना हो। 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
इस्लामाबाद। तुर्किये के विदेशमंत्री हकान फिदान आज सुबह पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे। एक दिन पहले तुर्किये के...
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध
सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की सीमा पर आठ आतंकी मार गिराए
अमेरिका में संघीय कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता साफ
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया
स्टॉक मार्केट में क्रीजैक की जोरदार एंट्री