मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह

मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह

धमतरी। विधानसभा चुनाव कि दूसरे चरण के तहत धमतरी जिले की तीनों विधानसभा सीटों (धमतरी, कुरूद व सिहावा विधानसभा) में सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58 धमतरी के सोरिद वार्ड स्थित मतदान केंद्र शासकीय माध्यमिक शाला के बाहर मतदान करने मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। मालूम हो कि जिले की तीनों विधानसभा सीटों को मिलाकर कुल 753 मतदान केन्द्र हैं। जिले में कुल 6 लाख 21 हजार 991 मतदाताओं में से 3 लाख 6 हजार 551 पुरुष मतदाता, 3 लाख 15 हजार 430 महिला मतदाता और 10 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा में कुल 1 लाख 93 हजार 317 मतदाताओं में से 94 हजार 489 पुरुष मतदाता, 98 हजार 826 महिला मतदाता और 2 तृतीय लिंग मतदाता हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में कुल 2 लाख 8 हजार 655 मतदाताओं में से 1 लाख 4 हजार 465 पुरुष मतदाता, 1 लाख 4 हजार 188 महिला मतदाता, 2 तृतीय लिंग मतदाता तथा विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में कुल 2 लाख 20 हजार 19 मतदाताओं में से 1 लाख 7 हजार 597 पुरुष मतदाता, 1 लाख 12 हजार 416 महिला मतदाता और 6 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। जिले में होम वोटिंग के माध्यम से 87 वृद्धजन और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर मतदान किया। वहीं निर्वाचन कार्य में लगे 3 हजार 334 अधिकारी, कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया। गौरतलब है कि जिले के प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र (महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र), दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित और युवा प्रबंधित प्रत्येक विधानसभा में 1-1 मतदान केन्द्र और प्रत्येक विधानसभा में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

जिले में हैं 5 संवेदनशील मतदान केन्द्र
जिले में कुल 753 मतदान केन्द्रों में 5 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं, इनमें विधानसभा क्षेत्र सिहावा में 3, कुरूद और धमतरी में 1-1 मतदान केन्द्र शामिल है। इसी तरह 372 सामान्य मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 377 मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग किया जाएगा। इनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 56 सिहावा में 129, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में 119 और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में 129 मतदान केन्द्र शामिल हैं।

Tags:

About The Author

Latest News

रिपोर्ट में साबित हुआ छात्र साहिल की मौत हत्या नही, था हादसा रिपोर्ट में साबित हुआ छात्र साहिल की मौत हत्या नही, था हादसा
कानपुर नगर। थाना बिठूर क्षेत्र के रामा यूनिवर्सिटी में एक घटित हुए एक वाक्ये में एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र...
भारतीय जनता पार्टी के सांसद, जिला व महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने मुख्यालय पर काँग्रेस पार्टी में भ्र्ष्टाचार के खिलाफ धरना देकर ज्ञापन सौपा
शोहदे ने किया प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स का अपहरण
दुकान की आग दुकान मालिक की सदमें मे मौत
पूर्व बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट, रायबरेली द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता
जिला स्तर पर विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं के आयोजन- जिलाधिकारी
चकबंदी वादों के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी की अभिनव पहल, ग्राम अदालत में चकबंदी वादों का होगा निस्तारण