मौनी अमावस्या के पूर्व राजघाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

नमामि गंगे ने श्रमदान के बाद स्वच्छता को संस्कार में शामिल करने का आह्वान

मौनी अमावस्या के पूर्व राजघाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

वाराणसी। मौनी अमावस्या के पूर्व गुरूवार को राजघाट पर नमामि गंगे व गंगा टास्क फोर्स के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। नमामि गंगे व 137 सी ई टी एफ बटालियन (प्रादेशिक सेना) 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर घाटों की सफाई के साथ लोगों को जागरूक भी किया। स्वच्छता अभियान के तहत घाटों एवं गंगा की तलहटी में जगह- जगह फेंके गए कूड़े कचरे को भी नमामि गंगे के सदस्यों व जवानों ने उनके सही स्थान कूड़ेदान तक पहुंचाया। घाट पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई।

पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा को निर्मलता के साथ बहने और उनको हमेशा स्वच्छ रखने के लिए सभी संकल्पबद्ध हुए। गंगा मैया की जय के बीच नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने प्रत्येक काशीवासी को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि आयोजन का मूल उद्देश्य गंगा संरक्षण से सबको जोड़ना है । स्वच्छता को हम अपने संस्कारों में शामिल करें । गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है। आयोजन में प्रमुख रूप से गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार शिवेंद सिंह, सुबेदार धर्मपाल सिंह व जवान शामिल रहे।

Tags: Varanasi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के झोब और लोरलाई जिलों की सीमा पर स्थित सुर-दकई इलाके में गुरुवार रात हथियारबंद...
'नेपाल को तिब्बत के हिम ताल का तटबंध टूटने की सूचना चीन ने नहीं दी, बाढ़ से हुई तबाही'
निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री