पूर्व विधायक अमिता भूषण ने दी कांग्रेसी नेता को श्रद्धांजलि
By Bihar
On
बेगूसराय। बिहार के बदलते राजनीतिक समीकरणों पर पैनी निगाह क़े साथ कांग्रेस क़े ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता अनवरत अपने क्षेत्र में सक्रिय नजर आते हैं। इस कड़ी में बेगूसराय सदर की पूर्व विधायक और प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रही अमिता भूषण का क्षेत्र भ्रमण लगातार जारी है। लोगों क़े बीच संवाद परम्परागत राजनैतिक शैली रही है। अपने राजनैतिक, सांगठनिक और सामाजिक दायित्वओं क़े अलावा ये ज्यादातर अपने जिले और स्थानीय क्षेत्र में सक्रिय नजर आती हैं। इस कड़ी में राहुल गांधी जी की सीमांचल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की व्यापक सफलता में सहभागिता क़े तत्काल बाद से पुनः क्षेत्र भ्रमण करते हुए लोगों क़े सुख-दुख में शामिल होती नजर आ रही हैं। पिछले कई दिनों से वीरपुर, बेगूसराय, बछवारा और नगर निगम क्षेत्र क़े अधीन कई मांगलिक व अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित रहीं। बीती संध्या जहाँ उन्होंने अमरौर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. रामबाबू जी की श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं खम्हार निवासी वरीय कांग्रेसी शिवबालक सिंह जी क़े दुःखद निधनपरान्त उनके पैतृक आवास पहुंचकर उनकी अंतिम विदाई में शामिल हुई। अंतिम विदाई क़े दौरान पूर्व विधायक क़े साथ दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. शिवबालक सिंह को कांग्रेस का झंडा और फूल व माला अर्पित किया। तत्पश्चात श्रीमती भूषण खम्हार नया टोला पहुंचकर दुर्घटना क़े दौरान मृत कैलाश तांती क़े परिजनों से मिलकर उन्हें सांतवना दी। इस दौरान रजौरा, कैथ आदि दर्जनों गांवों में लोगों से मुलाक़ात करते हुए उनसे संवाद किया। क्षेत्र भ्रमण क़े दौरान खम्हार सरपंच अरुण सिंह, अंजनी सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, बौकू सिंह, पप्पु सिंह, मुकेश सिंह, अनिल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, श्रीकांत राय, जयजयराम यादव, रामप्रकाश यादव, अर्जुन पोद्दार, कमल किशोर पोद्दार, विजय शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 07:06:24
साई पल्लवी :साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस साई पल्लवी फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म में...
टिप्पणियां