कार से टकरा कर खाई में गिरा ट्रैक्टर, बाल-बाल बचे लोग

जालौन। जनपद में जालौन के कोच कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार की रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर और कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में वाहन सवार लोग बाल-बाल बच गए।जानकारी के मुताबिक, कोंच कोतवाली क्षेत्र में पहाड़ गांव रोड पर बीती रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर खाई में जा गिरा और दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में ट्रैक्टर और कार सवार सभी लोग बच गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों की अस्पताल पहुंचाया। मामले में पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवाते हुए अग्रिम कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि हादसे का कारण घना कोहरा था।

Tags: Jalaun

About The Author