ग्राम करौंदा में पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

सिंदवाहा (ललितपुर)। महरौनी विकासखंड के ग्राम करौंदा में बुधव पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि जय हिंद सिंह ने फीता काटकर किया। प्रारम्भ में पं दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात गौ पूजन का कार्यक्रम किया गया। गौ पूजन के उपरांत पशुपालक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुल निरंजन पशु चिकित्साधिकारी (सौजना) डॉ विवेक कुमार सचान पशु चिकित्सा अधिकारी (सिलवान) सुरेंद्र सिंह बैटनरी फार्मासिस्ट ने पशुपालकों को शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मेले में पशु चिकित्सालय का स्टाफ विनोद शर्मा, संजय कुमार  पैराबेट व काफी संख्या में पशु पालक मौजूद रहे।
 
 
 
 
Tags: Lalitpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां