सतना से इंदौर जा रही बस पलटी, 19 यात्री घायल
रायसेन। सतना से इंदौर जा रही एक यात्री बस मंगलवार तड़के रायसेन जिला मुख्यालय के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतना से इंदौर जा रही चार्टर्ड स्लीपर कोच बस मंगलवार सुबह करीब 4 बजे रायसेन के समीप पलट गई। अनियंत्रित बस पहले सड़क से करीब 15 फीट नीचे उतरी और फिर खेत में जाकर पलटी खा गई। जानकारी के अनुसार बस में कुल 29 यात्री थे। इनमें से 19 यात्रियों को चोटें लगी हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां से दो गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। बस पलटने का कारण ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। हालांकि रायसेन के निकटवर्ती क्षेत्र में छाया घना कोहरा भी हादसे की संभावित वजह हो सकता है।