10 आईएएस अधिकारियों का तबादला, चार जिलों के कलेक्टर बदले

10 आईएएस अधिकारियों का तबादला, चार जिलों के कलेक्टर बदले

भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 10 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इनमें चार जिलों उज्जैन, बैतूल, नर्मदापुरम और गुना के कलेक्टरों को बदला गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार देर शाम आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को उज्जैन कलेक्टर का दायित्व सौंपा गया है, जबकि उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को भोपाल मंत्रालय में ट्रांसफर करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल कलेक्टर बनाया गया है, जबकि बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस को गुना कलेक्टर का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं विभाग की संचालक सोनिया मीना को नर्मदापुरम जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री के सचिव, विमानन एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव विवेक पोरवाल को राजस्व विभाग में प्रमुख राजस्व आयुक्त एवं पदेन सचिव का दायित्व सौंपा गया है, जबकि राजस्व विभाग के प्रमुख राजस्व आयुक्त संदीप यादव को विमानन एवं जनसम्पर्क विभाग में सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार, उज्जैन नगर निगम के आयुक्त रोशन कुमार सिंह को भोपाल स्मार्ट सिटी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ किया गया है, जबकि जबलपुर नगर निगम के आयुक्त स्वप्निल जी. वानखेड़े को भोपाल मंत्रालय में संस्थागत वित्त विभाग में आयुक्त- सह संचालक बनाया गया है और उज्जैन की अपर कलेक्टर प्रीति यादव को जबलपुर नगर निगम में आयुक्त नियुक्त किया गया है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

'बिग बॉस 18' का प्रोमो रिलीज, अभिनेता सलमान खान होस्ट करेंगे 'बिग बॉस 18' का प्रोमो रिलीज, अभिनेता सलमान खान होस्ट करेंगे
बिग बॉस को छोटे पर्दे पर सबसे लोकप्रिय और उतना ही विवादास्पद शो के रूप में देखा जाता है। सलमान...
'द बकिंघम मर्डर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 7.81 करोड़ का आंकड़ा पार
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने फिर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के शोषण का आरोप लगाया
कभी नहीं देखी दीपिका की फिल्म, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का चौंकाने वाला बयान
डैरेन लेहमैन ने क्वींसलैंड, ब्रिसबेन हीट के सहायक कोच पद से दिया इस्तीफा
भारत की तरफ से दोतरफा हवाई रूट नहीं मिलने तक नेपाल के पोखरा और भैरहवा विमानस्थल का पूर्ण संचालन असंभव
धुर्वा डैम से मिला लापता युवती का शव