सर्द हवाओं के बीच मनाया जाएगा नए साल का जश्न

सर्द हवाओं के बीच मनाया जाएगा नए साल का जश्न

जोधपुर। शहर में वर्ष 2023 की विदाई व 2024 के स्वागत का जश्न रविवार रात शानदार तरीके से मनाया जाएगा। इसके लिए शहर की तमाम होटलों, रिसोर्ट और रेस्टोरेंटों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी अंतिम चरण है। कई जगह रंगारंग कार्यक्रम के साथ डीजे की धमचक रहेगी। पर्यटन इकाइयों खासकर होटल, रिसोर्ट, क्लब और रेस्टोरेंट्स में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर इवेंट्स की पूरी श्रृंखला तैयार की गई है।

यहां वेस्टर्न और ट्रेडिशनल के फ्यूजन के साथ डांस, डीजे और म्यूजिकल नाइट जैसे इव से न्यू ईयर का ग्रांड वेलकम किया जाएगा। वहीं कुछ होटल्स में कपल के लिए वेलकम ड्रिंक, स्पेशल फूड, गाला डांस, कल्चर डांस के साथ सरप्राइज गिफ्ट की व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए स्पेशल गेम भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इधर पुलिस ने भी सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त करेगी ताकि युवा शहर की सडक़ों पर हुड़दंग नहीं मचा सके। वहीं अलग-अलग संगठनों और संस्थाओं ने भी नववर्ष के स्वागत की तैयारियां की है। शहर में इस बार धार्मिक स्थलों पर भी नए साल के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई है।

नए साल के जश्न के लिए शहर के युवा खासे उत्साहित है। बड़े-छोटे होटलों और रेस्टोरेंट्स को खास न्यू ईयर के लिए सजाया जा रहा है। रविवार रात 12 बजते ही शानदार आतिशबाजी के साथ समूचे शहर में नए साल का स्वागत किया जाएगा। रात 12 बजे के बाद के काटे जाएंगे। न्यू इयर वेलकम करने के लिए शहरवासियों को रॉक बैंड और डांस ग्रुप से लेकर कई सेलिब्रिटिज के साथ थिरकने का मौका मिलेगा।

सेलिब्रिटी और लोकेशन के हिसाब से टिकट्स भी हजारों रुपए तक है और कई जगह सिंगल भी जा सकते है। हालांकि कुछ जगह सिर्फ कपल्स को ही एंट्री मिलेगी। शहर की होटलों, रिसोर्ट्स और रेस्टोरेंटस में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बुकिंग ओपन है। कई होटलें पहले से ही बुक हो गई है। लोगों ने घरों में भी नववर्ष स्वागत को लेकर तैयारी की योजना बनाई है। नए साल के स्वागत के लिए सूर्यनगरी के विभिन्न संगठनों के साथ धार्मिक स्थलों में भी कीर्तन, प्रार्थना और अरदास होगी।

पूरे कमिश्नरेट में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने भी सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए हैं। करीब एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी शहर के हर गली-चौराहे पर तैनात रहेंगे। शहर के प्रमुख मार्गों, होटल रेस्टोरेन्ट, क्लब व चौराहों पर विशेष तौर पर जाब्ता तैनात होगा। हाइवे व मुख्य मार्ग पर पुलिस गश्त करेगी। सडक़ों पर हुड़दंग करने वाले व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस नजर रखेगी। पुलिस अफसर भी नजर रखेंगे।

दारू नहीं, दूध से करें नववर्ष की शुरुआत
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नववर्ष 2024 की शुरुआत शराब से न करें। शराब की जगह दूध पीकर नए साल का स्वागत करें। एडीसीपी भोपालसिंह लखावत के निर्देशन में यातायात पुलिस ने शहर में प्रमुख चौराहों व मार्गों पर इस संबंध में बैनर व होर्डिंग भी लगवाए हैं। इनमें आमजन से दारू नहीं, दूध से करें नववर्ष की शुरुआत का स्लोगन लिखा गया है।

 

Tags:

About The Author

Latest News

महादेव घाट में विधिविधान से गणेश मूर्ति का विसर्जन जारी, विसर्जन कुण्ड में लगा भक्तगणों का मेला महादेव घाट में विधिविधान से गणेश मूर्ति का विसर्जन जारी, विसर्जन कुण्ड में लगा भक्तगणों का मेला
रायपुर । रायपुर में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व अवसर पर प्रथम पूज्य देव विघ्नहर्ता श्रीगणेश की मूर्तियों का श्रद्धापूर्वक...
रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी को लेकर रूटमैप जारी
उप मुख्यमंत्री साव ने पीएम आवास योजना के लाभार्थी परिवारों को गृहप्रवेश पर दी बधाई
मुख्यमंत्री साय ने जनसंपर्क की प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
मोर आवास मोर अधिकार : मुख्यमंत्री  साय ने आवास हितग्राहियों का किया अभिनंदन
स्वच्छता को बनाए सामाजिक आंदोलन, जन-जागरूकता से ही स्वच्छ होगा प्रदेश :  विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना