श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली विशाल कलश यात्रा

श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली विशाल कलश यात्रा

पुवायां। 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम धार्मिक संगठनों की ओर से अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत व कलश पूजन के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान तमाम कार्यकर्ताओं व आमजन मानस से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिवाली जैसा महोत्सव मनाने की अपील की गई अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण चल रहा है। 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होना है, जिसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम धार्मिक संगठनों के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता नगर के हरे राम पक्का तालाब पर एकत्र हुए, जहां अयोध्या से आए पूजित अक्षत और कलश का पूजन किया गया। पूजन नगर की बड़ी कुटिया के महंत सुखदेव मुनी, महंत बंसीदास और संत वासुदेव मुनी ने पूजन कराया। 

इसके बाद तमाम पदाधिकारी हाथों में ध्वज और पताका लेकर कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम स्थल से रवाना हुए। कलश यात्रा पूरे नगर में धूमधाम से निकाली गई, साथ ही लोगों से 22 जनवरी के दिन दीपावली जैसा महोत्सव मनाने की अपील की गई। इस मौके पर सह प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र, विभाग प्रचारक धर्मेंद्र धवल, प्रांत उपाध्यक्ष राजीव सिंह, जिला प्रचारक जय किशोर, शकुंतला देवी, एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व विधायक शकुंतला देवी, शुुभम मिश्रा, के के गुप्ता, डॉक्टर राकेश मिश्रा, कमलेश गुप्ता, नरेंद्र शुक्ला, धीरज शर्मा, कपिल गुप्ता, अभय मिश्रा, कमल प्रकाश द्विवेदी, विनायक अग्रवाल, सोमदेव मिश्रा, विनोद कश्यप समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags: Puwayan

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल