संसदीय कायंमंत्री को अरशद मंसूरी ने सौपा ज्ञापन। 

संसदीय कायंमंत्री को अरशद मंसूरी ने सौपा ज्ञापन। 

फर्रुखाबाद । भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मन्त्री सुरेश कुमार खन्ना से मुलाक़ात कर राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यों की संख्या अन्य आयोगो की भाँति समानता व समरसता का व्यवहार करतें हुए 25 करने तथा उपाध्यक्ष के 02 पदों का सृजन करने की माँग की।इस सम्बन्ध में समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने कैबिनेट मन्त्री कों माँग पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यों की संख्या 17 से 25 करने की बजाय घटाकर 08 कर दी गई थी और मानको के विपरीत जाकर उपाध्यक्ष के 02 पदों कों भी समाप्त कर दिया गया।वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में मुसलमानो के साथ नाइंसाफी हुई है और अल्पसंख्यकों के हक व हुकूक में कटौती करतें हुए उनके अधिकारों में कटौती कर दी थी। भाजपा की सरकार में अल्पसंख्यकों के साथ न्याय हों रहा है इसीलिए अब अल्पसंख्यकों कों राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यों की संख्या बढ़ने की आस जगी है क्योंकि योगी सरकार "सबका साथ- सबका विकास" की तर्ज पर कार्य कर रहीं है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां