अधिशासी अधिकारी को कार्यमुक्त के आदेश को एडीएम ने किया निरस्त
On
जलालाबाद शामली - जनपद की जलालाबाद नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन को लिखित रूप में अवगत कराया गया है कि नगर पंचायत जलालाबाद में अध्यक्ष जहीर मलिक द्वारा शासन की मंशा के विपरीत जाकर तथा शासनादेशों में दिए गए प्रावधानों का उल्लंघन कर उन पर अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा है तथा उनके द्वारा बिना टेण्डर प्रक्रिया के अपने स्तर से पैच वर्क, नालियों पर जालियां डलवाना, लाइटें खरीद इत्यादि अपने चहेते ठेकेदारों द्वारा करवा लिए गए है। अब उन कार्यों के टेण्डर हेतु दबाव बना रहे है। अध्यक्ष व सभासदो के इस कृत्य से उनके द्वारा शासकीय दायित्वों का निष्पक्ष व निर्भय होकर निर्वहन करना कठिन हो गया है। उपरोक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी (स्था0नि0) शामली द्वारा चेयरमैन जहीर मलिक जलालबाद के अधिशासी अधिकारी को कार्यमुक्त के आदेश को निरस्त किया और चेतावनी दी गई कि भविष्य में राज्य सरकार में निहित शक्तियों को अवक्रमित करके कोई आदेश व निर्देश निर्गत न किये जाये।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 12:08:36
तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई इसराइल के साथ हुए ईरान के 12 दिनों के संघर्ष के बाद...
टिप्पणियां