सीबीएसई बोर्ड की हिंदी परीक्षा सकुशल संपन्न

सीबीएसई बोर्ड की हिंदी परीक्षा सकुशल संपन्न

प्रतापगढ़। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा शनिवार को सीबीएसई कक्षा 12वीं हिंदी की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा आज सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.30 बजे तक प्रतापगढ़ जिले के सात परीक्षा केंद्रों क्रमशः न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संस्कार ग्लोबल स्कूल, संगम इंटरनेशनल स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, आइंस्टीन पब्लिक स्कूल लालगंज, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल और जेएमजी पब्लिक स्कूल, कालाकांकर में हुई। इस परीक्षा में प्रतापगढ़ के 43 सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 1532 परिक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें 1503 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर तथा न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल श्री बिपिन कुमार सोनी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसई ऑब्जर्वरस की देख रेख में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र पर सभी स्टूडेंट को सीबीएसई एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी के साथ परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना था. सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट को ड्रेस कोड का पालन करते हुए स्कूल यूनिफॉर्म में परीक्षा देना था तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को हल्का लाइट कलर का ड्रेस पहनना था।परीक्षा के दौरान, छात्रों को प्रश्न पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट दिए गए.
यह प्रश्न पत्र तीन खंडों में विभाजित था: खण्ड क, ख तथा खण्ड ग। खण्ड क में 18 नंबर के अपठित बोध पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे। खण्ड ख में पाठ्य पुस्तक अभिव्यक्ति और माध्यम से 22 नंबर के प्रश्न तथा खण्ड ग पाठ्य पुस्तक आरोह तथा वीतान से 40 नंबर के प्रश्न पूछे गए थे।
सीबीएसई कक्षा 12वीं की हिन्दी की परीक्षा कुल 80 अंकों की हुई जिसमें पास होने के लिए स्टूडेंट को कम से कम 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को ओवरऑल 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे.
परीक्षार्थियों के अनुसार प्रश्न पत्र बहुत सीधा और सरल था। सभी प्रश्न एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तक से हीं लिए गए थे। प्रश्न पत्र के लॉन्ग आंसर वाले प्रश्न अपेक्षाकृत अधिक लंबे मगर आसान थे। काफी परीक्षार्थियों को लांग आंसर वाले प्रश्न थोड़े मुश्किल लगे। कुल मिलाकर हिंदी का पेपर बहुत संतुलित था। अच्छे अंकों के लिए लगभग सभी ने उम्मीद जताई।
न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की चेयर पर्सन डॉक्टर शाहिदा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 वीं की परीक्षा 2 अप्रैल को समाप्त होगी। कक्षा 12 वीं  की अगली परीक्षा 18 मार्च को पेंटिंग की होगी।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

करतार सिंह सराभा और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. जना कृष्णमूर्ति काे जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया नमन करतार सिंह सराभा और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. जना कृष्णमूर्ति काे जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया नमन
भाेपाल। स्वतंत्रता सेनानी करतार सिंह सराभा और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. जना कृष्णमूर्ति की आज शनिवार काे जयंती है। इस...
यूएस स्टील और जापान की निप्पॉन के बीच ट्रंप ने साझेदारी की घोषणा की
वाशिंगटन में हार्वर्ड विश्वविद्यालय को संघीय अदालत से अस्थायी राहत
टीनशेड डालते समय करंट की चपेट में आकर देवरिया में फाैजी समेत तीन की माैत
श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा: ब्रैड हैडिन
जिनेवा ओपन: जोकोविच 100वें एटीपी खिताब के एक कदम दूर, सेमीफाइनल में नॉरी को हराया
क्रुणाल पांड्या आईपीएल 2025 में हिट विकेट होने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने