श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा: ब्रैड हैडिन

श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा: ब्रैड हैडिन

जयपुर। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन ने शुक्रवार को टीम की बल्लेबाजी यूनिट पर भरोसा जताते हुए साफ किया कि कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अय्यर को नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करते देखा गया था, जिस पर हैडिन ने कहा,"उस दिन की परिस्थिति कुछ अलग थी। उनकी उंगली की चोट के बावजूद उन्होंने मैदान में उतरकर बहादुरी दिखाई। वह फील्डिंग के दौरान बाउंड्री पर सक्रिय रहे और अब वह फिर से नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करेंगे। वह इस पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाज और कप्तान दोनों रूप में शानदार रहे हैं।"

हैडिन ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमारे टॉप ऑर्डर ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शशांक और उमरजई ने जब भी जरूरत पड़ी, टीम के लिए उपयोगी पारियां खेली हैं। शशांक ने कुछ अर्धशतक लगाए हैं और उमर ने भी अच्छा योगदान दिया है। इस स्टेज पर हमें सभी बल्लेबाजों की स्थिति पर संतोष है।"

लॉकी फर्ग्युसन की जगह टीम से जुड़े मिचेल ओवेन के पिछले मैच में खास प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद कोच ने उन पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "मिच ताकतवर स्ट्राइकर हैं। अब उन्होंने यहां की परिस्थितियों को समझ लिया है। वह भारतीय बल्लेबाजों और कोचिंग स्टाफ से लगातार बात कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अगली बार जब वह मैदान में उतरेंगे, तो वह टीम की अपेक्षा के मुताबिक खेलेंगे।"

पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, लेकिन हैडिन का कहना है कि टीम की नजरें अब भी मजबूती से तय लक्ष्यों पर टिकी हैं।

उन्होंने कहा, "हमने खिलाड़ियों से काफी पहले ही इस बात पर चर्चा की थी कि हमें कैसा क्रिकेट खेलना है। हम चाहते हैं कि हमारी शैली बनी रहे और हम अंतिम लक्ष्य की ओर बढ़ें। अगले कुछ मैचों में यही देखने को मिलेगा।"

टीम की बेंच स्ट्रेंथ पर बात करते हुए कोच ने कहा, "इस समय हमारे पास अलग-अलग कॉम्बिनेशन के विकल्प हैं। जो खिलाड़ी बेंच पर हैं, वे भी खेलने को लेकर उत्साहित हैं। ट्रेनिंग सेशन काफी प्रतिस्पर्धी हो गया है और टूर्नामेंट के इस मोड़ पर यह बहुत अच्छी बात है।"

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच आज शाम 7:30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राजधानी देहरादून में ट्रैफिक अभियान शुरू  राजधानी देहरादून में ट्रैफिक अभियान शुरू 
देहरादून । राजधानी देहरादून में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ...
हर घर में पहुंचेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रशिक्षित योग ट्रेनर
भारी बारिश से रुद्रप्रयाग में बहे 12 दोपहिया वाहन, जनहानि नहीं
जगदलपुर में सर्व हिंदू समाज बस्तर संभाग के नई कार्यकारिणी सदस्यों की गई घोषणा
कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में तेज़ आंधी-बारिश का अलर्ट
केवल एक सप्ताह बाकी डब्ल्यूबीएसएससी की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में
कार ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी काे मारी टक्कर, चालक गंभीर