मिर्जापुर में शादी के पांच दिन बाद रिश्ता टूटा, दुल्हन को पिलाई भांग-बियर

  मिर्जापुर  में शादी के पांच दिन बाद रिश्ता टूटा, दुल्हन को पिलाई भांग-बियर

मिर्जापुर।। कछवां थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के महज पांच दिन बाद ही एक नवविवाहिता को ऐसी कड़वी सच्चाई का सामना करना पड़ा कि रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया। आरोप है कि पति ने दुल्हन को कोल्डड्रिंक्स में बियर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दी। यह बात दुल्हन को इतनी नागवार गुज़री कि उसने अपनी आपबीती मायके वालों को सुनाई और थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र की युवती की शादी 15 मई को कछवां क्षेत्र के युवक से हुई थी। लेकिन 20 मई को पति की इस हरकत ने सब कुछ बदल दिया। 22 मई को युवती ने मायके पहुंचकर अपनी बात बताई, जिसके बाद परिजन उसे ससुराल से वापस ले आए।

पहले कपसेठी थाना पहुंचने पर मामला कछवां क्षेत्र का होने के कारण पुलिस ने वापस भेज दिया। इसके बाद 23 मई को दुल्हन अपने भाई और परिजनों के साथ कछवां थाने पहुंची और तहरीर दी। थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर घंटों पंचायत चली, लेकिन अंत में रिश्ता खत्म करने का फैसला हुआ।

थानाध्यक्ष रणविजय सिंह के अनुसार, पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी और पति ने भी इसके लिए सहमति दी। दोनों पक्षों में हुए समझौते के तहत शादी में खर्च और दिए गए आभूषण वापस करने पर सहमति बनी।

दुल्हन ने यह भी कहा कि जब शादी के कुछ ही दिनों में ऐसा किया गया, तो आगे हमारे साथ कुछ भी ज़हर जैसा हो सकता है। यह मामला समाज में रिश्तों की गंभीरता और ज़िम्मेदारियों पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पानी के टेंक में गिरने से मासूम बच्ची की मौत,जांच शुरु पानी के टेंक में गिरने से मासूम बच्ची की मौत,जांच शुरु
राजगढ़ । भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ाबलीकला में रहने वाली 7 वर्षीय बालिका की पानी के टेंक में गिरने...
वरदान साबित हो रही आदिवासी क्षेत्रों में प्रसूता माताओं के लिए “नमोश्री” योजना
शिक्षा का उद्देश्य संस्कार और सेवा होना चाहिए : राज्यपाल रमेन डेका
राजधानी देहरादून में ट्रैफिक अभियान शुरू 
हर घर में पहुंचेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रशिक्षित योग ट्रेनर
भारी बारिश से रुद्रप्रयाग में बहे 12 दोपहिया वाहन, जनहानि नहीं
जगदलपुर में सर्व हिंदू समाज बस्तर संभाग के नई कार्यकारिणी सदस्यों की गई घोषणा