मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली प्रदर्शनी एवं मेले का किया शुभारंभ

प्रदर्शनी एवं मेले में मनोरंजन के साथ स्थानीय व्यापार और संस्कृति को दिया गया बढ़ावा- दिनेश प्रताप सिंह

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली प्रदर्शनी एवं मेले का किया शुभारंभ

55 वर्षों से जीआईसी मैदान में लगती आ रही है प्रदर्शनी, मेला आयोजकों ने जिला प्रशासन का जताया आभार

bb74e5f4-50e8-47ef-a732-79fedf079d47रायबरेली। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में प्रारंभ हुई रायबरेली प्रदर्शनी एवं मेले का फीता काट कर उद्घाटन किया। मेला आयोजन राकेश गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ मुख्य अतिथि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का स्वागत किया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी का आयोजक राकेश गुप्ता व आशीष पाठक ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने मेले का शुभारंभ करते हुए आयोजनकर्ताओं की सराहना की और कहा कि ऐसे मेले न केवल मनोरंजन का साधन बने हुए हैं, बल्कि स्थानीय व्यापार और संस्कृति को भी बढ़ावा दिया गया हैं आयोजक राकेश गुप्ता ने अपने पिता स्व जमुना प्रसाद गुप्ता के पदचिन्हों पर चलते हुए उनका नाम रोशन कर रहे है और रायबरेली वासियों के लिए रोजगार का अवसर भी दे रहे है रायबरेली प्रदर्शनी एवं मेला रायबरेली वासियों के लिए न केवल मनोरंजन का केंद्र है, बल्कि यह एक ऐसी पहल है जो शहर के लोगों के बीच खुशी और उत्साह का माहौल पैदा कर रही है।लोगों को चाहिए कि वे समय निकाल कर खुद और अपने परिवार को इस मेले का आनंद जरूर दिलाए विगत 55 वर्षों से जीआईसी मैदान में लग रही प्रदर्शनी जो कि रायबरेली में साल भर में एक बार मई,जून में जीआईसी मैदान में लगती है, हैंडलूम प्रदर्शनी की नींव या तो कह सकते हैं कि उसकी शुरुआत 55 वर्ष पहले राकेश गुप्ता के पिता वरिष्ठ समाजसेवी स्व जमुना प्रसाद गुप्ता ने की थी उसी के तहत 55 वर्षों से लगातार जीआईसी मैदान में प्रदर्शनी लगती चली आ रही  है और हर साल कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है।


आयोजनकर्ताओं की अनूठी पहल


रायबरेली प्रदर्शनी एवं मेले के आयोजनकर्ता राकेश गुप्ता ने बताया कि यह मेला जनपदवासियों के लिए मनोरंजन और खुशी का विशेष अवसर लेकर आया है। उन्होंने कहा, "हमने जनपद के लोगों को बड़े महानगरों जैसे झूले और सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की है।" मेले में सबसे बड़ा आकर्षण टोरा टोरा झूला है,जो पहली बार रायबरेली के लोगों को एक अलग ही आनंद अनुभव करने का अवसर देगा।

मनोरंजन और झूलों का रोमांच

मेले में बच्चों और युवाओं के मनोरंजन के लिए कई झूले उपलब्ध हैं, जिनमें डिस्क झूला, शर्मबो,ब्रेक डांस टॉय ट्रेन, और अन्य छोटे-बड़े झूले शामिल हैं। जो युवाओं और बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं। मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया गया है पूरा मेला ग्रीन मैट से युक्त है और हर दस मीटर पर डस्टबिन रखी गई है प्रदर्शनी एवं मेले में एक पुलिस चौकी भी बनाई गई है जिसमें दरोगा सहित कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल भी तैनात रहती हैं जिससे मेले में कोई भी असुविधा नहीं होने पाती दर्शनी एवं मेले में राम सजीवन का मशहूर खजरा जो लोगों को बेहद लोकप्रिय है वह भी एकदम ताजा मौजूद रहता है

गृहणियों और बच्चों के लिए विशेष आकर्षण

गृहणियों के लिए सौंदर्य प्रसाधन, परिधान, घरेलू सामान और बर्तन की दुकानों का भी आयोजन किया गया है,हो सस्ते और टिकाऊ है। इसके अलावा, बच्चों के लिए खिलौनों और खेलों की विशेष स्टॉल लगाई गई हैं। व्यंजनों के शौकीनों के लिए मेले में फास्ट फूड सेंटर और विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं।

मेला क्षेत्र में सुरक्षा और समय-सारणी

रायबरेली प्रदर्शनी मेला प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया गया है।

मेला आयोजकों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह भव्य मेला संभव हो रहा है।

प्रदर्शनी के आयोजक/संयोजक राकेश गुप्ता जी ने अबकी बार पूरी प्रदर्शनी को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है। राकेश गुप्ता जी ने बताया की प्रदर्शनी में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पूरे प्रदर्शनी में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं जिससे किसी को कोई भी प्रकार की असुविधा ना होने पाए वह हमारा पूरा प्रयास रहता है कि हर व्यक्ति जो की प्रदर्शनी में आता है वह खुशी मन से ही अपने घर को जाए वह प्रदर्शनी में पूरा मनोरंजन ले सके ।


इस मौके पर प्रमुख रूप से आशीष पाठक राजू भाई अरविंद श्रीवास्तव भाजपा नेता संतोष पांडे अतुल गुप्ता रमेश बहादुर सिंह किसान नेता केके गुप्ता चांद मोनू सिंह भदौरिया हरिओम सोनकर जीसी सिंह चौहान पुनीत इमरान सृष्टिआयुष अमरेश मौर्या संतोष गुप्ता हिमांशु बाजपेई  विवेक मिश्रा सहित रायबरेली के सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति सहित सैकड़ो साथी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नारनाैल में रेवाड़ी बावल के सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शिशु का शव नारनाैल में रेवाड़ी बावल के सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शिशु का शव
नारनाैल । रेवाड़ी के कस्बे बावल में शनिवार सुबह झाड़ियों में एक शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी...
दाे स्कूलों की बसें इम्पाउंड, छह के काटे चालान
जिला न्यायालय हरिद्वार में पतंजलि आयुर्वेद छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण
अलीगढ़: भीड़ ने गोकशों की गाड़ी में आग लगाई, चार लोगों को पीटा
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान
अभिनेता सलमान खान के आवास पर आगंतुकों के प्रवेश के लिए नया प्रोटोकॉल
प्रदेश में कहीं-कहीं आंधी के साथ-साथ भारी वर्षा की संभावना:मौसम विभाग