मिर्जापुर में अनियंत्रित कार की टक्कर से महिला की मौत

मिर्जापुर  में अनियंत्रित कार की टक्कर से महिला की मौत

मिर्जापुर । विंध्याचल थाना क्षेत्र के अटल चौक पर शनिवार सुबह प्रयागराज हाईवे से मीरजापुर की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर बंद दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान के बाहर सो रही एक अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 5 बजे उस वक्त हुआ जब भदोही निवासी संतोष उपाध्याय अपने साथी के साथ गैपुरा की ओर से मीरजापुर आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार अटल चौक के पास पहुंची, संतुलन बिगड़ने से सीधे दुकान में जा भिड़ा और उसके बाहर तख्त पर सो रही महिला की कार के नीचे दबकर माैत हाे गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होती थी और पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में घूम रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया।

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक को झपकी आने के कारण वाहन बेकाबू हाे गया और हादसा हाे

गया। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए पकड़े गए चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां