आरेडिका महाप्रबंधक ने स्टोर डिपो का किया निरीक्षण
On
लालगंज/रायनरेली। रेल डिब्बा कारखाना लालगंज में डिपो के क्रियाकलापों के निरीक्षण के लिए महाप्रबंधक प्रशांत मिश्रा ने डिपो स्टोर में सामग्री रख रखाव का निरीक्षण किया तथा प्रधानमंत्री के आवाहन पर एक पेड़ मां के नाम के तहत आम के वृक्ष का रोपण किया तथा सभी से अपील की वातावरण संरक्षित रखने के लिए हम सबको वृक्ष लगाने की आवश्यकता है।
इस मौके पर डिपो प्रभारी संजय निगम ने बुके देकर महाप्रबंधक का स्वागत किया तथा व्यवस्थाओं को समुचित ढंग से देखकर उन्होंने डिप्टी संजय निगम की तारीफ की और कहा इतना साफ सुथरा स्टोर डिपार्मेंट हमने आज तक नहीं देखा और लोगों को सलाह दी निगम जी से सीख लेना चाहिए निगम जी ने बताया हम लोगो को पिछले कुछ दिनों से पीसीएमएम सर लगातार सुझाव और गाइडेंस कर रहे थे।
महाप्रबंधक ने खुश होकर 25000 का जीएम अवार्ड डिपो के नाम किया इस मौके पर पीसीएम राजीव खंडेलवाल, सीएमएम आर के पासवान,पीसीएमई विवेक खरे, पीसीई सत्यव्रत यादव,सीएओ संजय कटियार पीसीईई हरीश चंद्रा,सिकेट्री जीएम आर एन तिवारी, डिप्टी सीएमएम शेल और अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Tags: Rae Bareilly
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 13:08:27
कानपुर। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज पर शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली...
टिप्पणियां