प्रखंड रोहतास के 114 में से 63 आंगनबाड़ी के पास अपना भवन नसीब नही

प्रखंड रोहतास के 114 में से 63 आंगनबाड़ी के पास अपना भवन नसीब नही

रोहतास/रोहतास। प्रखंड क्षेत्र की आगंनबाड़ी केंद्रों में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। ऐसे कई आंगनबाड़ी केंद्र है, जहां टीएचआर (टेक होम राशन) का वितरण नहीं किया जाता है और न ही बच्चों को मेनू के हिसाब से भोजन दिया जाता है। और तो और ग्रामीणों की शिकायतों पर कार्रवाई भी नहीं होती है। यैसी शिकायते कई बार से ग्रामीण करते आ रहे है।बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में 114 में से 63 आंगनबाड़ी केंद्रों के पास अपना भवन तक नहीं है। तुम्बा पंचायत में 12 में से 3, तेलकप पंचायत में 7 में से 4, रसूलपुर में 16 में 15, बंजारी पंचायत में 13 में से 9, समहुता पंचायत के 8 में से 4, बकनौरा पंचायत में 10 में से 6, अकबरपुर में 11 मे से 1, उचौला पंचायत में 12 में से 4, नावाडीह पंचायत में 13 में से 9, रोहतासगढ़ पंचायत में 12 में से 9 के पास ही भवन है। रोहतासगढ़ मुखिया नागेंद्र यादव ने बताया कि जांच के दौरान बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्रवाई नहीं की जाती है। कहा बंद पड़े केंद्रों का वीडियो बनाकर सीडीपीओ को सौंपा था। लेकिन, उनके द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया। जिससे लगता है कि अधिकारियों की भी इसमें सांठ-गांठ है। वहीं सीडीपीओ पूनम कुमारी ने बताया कि रोहतास प्रखंड में 63 केंद्रों को भूमि के अभाव में किराये के मकान में चलाया जाता है। जिसे पास के स्कूल व सामुदायिक भवन में स्थानांतरित करने की योजना है।कहा कि सीओ को आवेदन के माध्यम से भूमि उपलब्ध कराने की की मांग की गई है। कहा कि आधे-अधूरे केंद्रों का निर्माण कर राशि निकासी किए जाने की जांच की जा रही है। कहा संवेदक द्वारा ऐसा किया गया होगा तो चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी।वहीं बीडीओ बब्लू कुमार ने बताया कि कुछ केंद्रों को नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट किया गया है। शेष के लिए जमीन आवंटन की कार्रवाई हो रही है। कहा कि बिना केंद्र निर्माण की शिकायतें मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्टॉक मार्केट में प्रीमियम लिस्टिंग के बाद सनटेक इंफ्रा को लगा झटका स्टॉक मार्केट में प्रीमियम लिस्टिंग के बाद सनटेक इंफ्रा को लगा झटका
नई दिल्ली। सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त एंट्री की।...
स्टॉक मार्केट में सुपरटेक ईवी की फीकी एंट्री
मजबूत लिस्टिंग के बाद रामा टेलीकॉम के शेयरों पर लगा लोअर सर्किट
स्टॉक मार्केट में एचडीबी फाइनेंशियल की शानदार शुरुआत, मुनाफे में आईपीओ निवेशक
सर्राफा बाजार में लौटी तेजी, सोना और चांदी की बढ़ी चमक
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में दबाव, सपाट स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार