कस्बे में मंगलवार को जगह जगह हुआ भंडारे का आयोजन
कस्बे में मंगलवार को जगह जगह हुआ भंडारे का आयोजन
कस्बे में मंगलवार को जगह जगह हुआ भंडारे का आयोजन
माधौगंज हरदोई ।ज्येष्ठ के मंगलवार को हनुमान जी के भक्तों ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में राहगीरों को प्रसाद वितरण कर पुण्य के भागीदार हुए।
विधुत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं व राहगीरों को पूड़ी सब्जी, बूंदी का प्रसाद खिलाया इस अवसर पर एस डी ओ माधौगंज सुमित कुमार सिंह, मल्लावा कुलदीप कुमार शिव हरे , जेई निर्विकार मिश्र , हिमांशु मौर्या वितरित किया । इसी प्रकार जख्ख देवी मंदिर पर राहुल सिंह रैकवार, रेलवे क्रासिंग के निकट,बस स्टॉप, बघौली मार्ग पर सर्वेश्वरा नंद आश्रम सहित आधा दर्जन स्थानों पर शर्बत, छोला चावल, पूड़ी सब्जी, बूंदी आदि का प्रसाद वितरण हुआ। नगर में सदर बाजार से लेकर नजहाई चौराहा तक कई स्थानों पर प्रसाद वितरण हुआ। इसी प्रकार न्यू माँ हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर देवेंद्र सिंह ने पूड़ी सब्जी का प्रसाद खिलाया । ग्रामीण क्षेत्र में कुरसठ, मुड़िया खेड़ा के कबीरा बाबा स्थान पर प्रसाद वितरण हुआ।
टिप्पणियां