पारिवारिक विवाद में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

पारिवारिक विवाद में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

गया। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी पंचायत-एक के नारेपुर पश्चिम गांव में पारिवारिक कलह को लेकर मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े लेकिन तब तक मौत की भीड़ जमा हो गई।

मृतक नारेपुर पश्चिम निवासी श्याम देव दास के करीब 32 वर्षीय पुत्र पवन कुमार दास है। ग्रामीण और परिजन ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

परिजन ने बताया कि उक्त युवक बेगूसराय में रहकर ठेला पर दुकान चलाता था। अपने पत्नी और बच्चे के साथ वहीं किराये के मकान में रहता था। इस दौरान पति-पत्नी में हमेशा किसी किसी बात पर विवाद होते रहता था। विगत दिनों उक्त युवक अपने परिवार के साथ घर नारेपुर आया था। पत्नी सोनी देवी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर पति से फाइनेंस कंपनी का किश्त का रुपये की मांग किया। काफी जिद के बाद रूपया लेकर मैं किश्त जमा करने चली गई। जब घर लौटी तो पति गोली मारकर हत्या कर चुके थे। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद किया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के घरेलू विवाद में सीने में गोली मारकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। घटना स्थल से एक पिस्टल बरामद किया गया है। घटना वाले कमरे को सील कर दिया गया है। तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे तथा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

   मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज कौशाम्बी विकास की ओर अग्रसर- सोनकर  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज कौशाम्बी विकास की ओर अग्रसर- सोनकर
    कौशाम्बी। जिले में प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर
पिता की नौकरी मिलते ही बेटे ने मां को घर से निकाला
कर्जा और दूसरी जेल में शिफ्ट होने के लिए दी थी उप मुख्यमंत्री को मारने की धमकी
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
प्रभास की शादी की खबरों पर लगा विराम, टीम ने बताई सच्चाई
दुकान में घुसकर अपराधियों ने दुकानदार का काटा गला, गंभीर
तीन दिन चले विकास मेले में आयुर्वेद विधा से 516एवं होमियोपैथी विधा से 465 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया उपचार