थार पर विधायक का स्टीकर व लाल-नीली बत्ती लगाकर युवक गिरफ्तार
आरोपित युवक का शांति भंग में और कार का 10 हजार रुपये का चालान काटा
मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में बीती देर रात्रि हाईवे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने लाल और नीली बत्ती लगी एक थार कार पकड़ ली। थार पर विधायक का स्टीकर भी लगा हुआ था। गाड़ी रोके जाने पर युवक ने हंगामा किया जिससे बाद पुलिस गाड़ी व गाड़ी चला रहे युवक को थाने ले आई। इसके बाद आरोपित युवक का शांति भंग में चालान किया और कार का 10 हजार रुपये का चालान भी कर दिया।शनिवार देर रात्रि एएसपी हाईवे अमरिंदर सिंह और थाना प्रभारी राजीव शर्मा और पुलिस के साथ हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। हाईवे पर एक युवक मोहम्मद फैज निवासी पाकबड़ा अपनी थार कार पर लाल-नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था। पुलिस ने कार को रोक लिया और उसकी लाल नीली बत्ती को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया। कार पर एक विधायक लगा स्टीकर भी था। पुलिस ने युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार करके चालान कर दिया और कार का 10 हजार रुपये का चालान काटा है।पाकबड़ा थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि आरोपित की कार को जब रोका और चालान काटा था तो वह मौके पर हंगामा करने लगा था इसलिए उसको गिरफ्तार कर थाने ले आए थे, उसका भी शांतिभंग में चालान किया गया।
टिप्पणियां