विद्युत विभाग के जेई पर महिला ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप 

विद्युत विभाग के जेई पर महिला ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप 

शामली कांधला। थाना क्षेत्र के गांव इस्सौपुर टील में चेकिंग करने गई विधुत विभाग की टीम पर एक महिला ने घर में घुसकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया है। वहीं विद्युत विभाग की टीम ने भी महिला के ससुर पर बिजली चोरी करने व महिला के साथ जबरदस्ती खड़ा कर के वीडियोग्राफी करने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायत की है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की टीम के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
क्षेत्र के गंगेरू बिजली घर पर तैनात विद्युत विभाग के जेई दीपक ने बताया कि वह अपने साथी जेई शीशराम, व लाइनमैन कुलदीप, और मैनपाल, के साथ क्षेत्र के गांव इस्सौपुर टील में विद्युत चेकिंग करने के लिए गए थे।
 
विद्युत विभाग की टीम गांव के ही ब्रह्म सिंह के मकान पर पहुंची। आरोप है की टीम सीढी लगाकर बर्हम सिंह के मकान में दाखिल हो गई। आरोप है की टीम में शामिल जेई दीपक के द्वारा ब्रह्म सिंह की पुत्रवधू को बुरी नीयत से दबोच लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर महिला का पति और ससुर भी मौके पर आ गए। शोर शराबा होने पर मौके पर अन्य ग्रामीण भी आ गए। ग्रामीणों ने जेई दीपक को बंधक बना लिया है। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेई को बंधन मुक्त कराया। मामले में महिला ने जेई व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के के दीपक कुमार ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि महिला का ससुर के द्वारा बिजली चोरी की गई थी।
 
महिला के ससुर और पति ने अन्य  ग्रामीणों के साथ मिलकर पीड़ित को बंधक बना लिया और महिला के साथ जबरदस्ती खड़ा कर वीडियो बनाई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह ने गांव में पहुंचकर मामले की जानकारी करते हुए पीड़ित महिला के बयान दर्ज किए । एएसपी ने महिला सहित ग्रामीणों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।वही इस्सौपुर टील के ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर विद्युत विभाग के जेई खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। थाना प्रभारी निरीक्षक पविंद्र कुमार का कहना है कि दोनों और से तहरीर मिली हैं, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Tags: Shamli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी
हाथरस । निखिल देव तिवारी , जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि शासन से...
बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक