धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने के मामले में वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने के मामले में वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण में *थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा* धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने के मामले में अभियुक्त गौतम कुमार पुत्र स्व0 लालचन्द निवासी गोरयाभार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सं0क0नगर को 01 लाख 58 हजार रुपये, 01 अदद मोबाइल फोन एन्ड्रायड व 01 अदद एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है । 
    प्रकरण में वादी विवेक कुमार पुत्र राम नरायन चौहान ग्राम दरुआ जप्ती माफी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि राकेश कुमार निवासी गौरयभार ने अपने भाई गौतम कुमार के साथ मिलकर वादी के एटीएम से धोखे से पैसा निकाल लिया गया था । जिसके उपरान्त वादी द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 1174/2023 धारा 406/420 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था । उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0स0 1174/2023 में धारा 379/411 भादवि की बढोत्तरी किया गया । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬–*
गौतम कुमार पुत्र स्व0 लालचन्द निवासी गोरयाभार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सं0क0नगर । 
*बरामदगी का विवरण –*
01 लाख 58 हजार रुपये व 1 अदद मोबाइल फोन एन्ड्रायड, एक अदद एटीएम कार्ड ।
*विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा भाई राकेश कुमार जो विवेक कुमार के अयांश मेडिकल स्टोर पर काम करता था । मेरा भाई एक दिन चोरी से उनका ATM कार्ड लेकर घर चला आया तथा मुझसे कहा कि विवेक कुमार के खाते में ज्यादा रुपये है । मैं ATM कार्ड चोरी से लाया हूँ तथा पिन नम्बर याद है । तुम इन ATM कार्ड से जाकर पैसा निकाल लो जिससे कि हमारी चोरी पकड़ी न जा सकें । पूछताछ में यह भी बता रहा है कि कुल 1 लाख 94 हजार रुपये हम लोगो ने उक्त ATM कार्ड से हम लोगो ने निकाला है जिसमे से 01 लाख रुपये अपने घर पर रखा हूँ तथा 58 हजार रुपये मेरे पास है । साथ ही 01 अदद मोबाइल फोन एन्ड्रायड, तथा 01 अदद ATM कार्ड मिला । शेष रुपये के सम्बन्ध में पूछने के सम्बन्ध में बता रहा है कि 36000/- रुपये हम लोगो ने खर्च कर दिया है । 
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* अपराध निरीक्षक रामेश्वर यादव, उ0नि0 मनीष कुमार जायसवाल, का0 विनोद मौर्या, का0 अनिल कुमार ।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी की 9 जुलाई को हड़ताल निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी की 9 जुलाई को हड़ताल
लखनऊ। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर देशभर में लगभग 27 लाख बिजली कर्मचारी उत्तर...
गोपाल खेमका मर्डर केस का शूटर व सुपारी देनेवाला गिरफ्तार, जांच रहेगी जारी तह तक जायेगी पुलिस- डीजीपी
बिहार में खत्म हो गई है कानून व्यवस्था : खरगे
हस्तशिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
वन महोत्सव सप्ताह के तहत किया गया पौधरोपण
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में वृहद् वृक्षारोपण अभियान- की सफलता हेतु बैठक हुई आयेाजित।
पूर्व मंत्री ने की थी लाइब्रेरी की शुरुआत, चेयरपर्सन ने पहनाया अमलीजामा, जिला काज़ी व पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन