दूपहिया वाहन चोर फिर सक्रिय, घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी

वाह री पुलिस: कोतवाली में बाइक चोरी की तहरीर देने गए पीड़ित को महिला पुलिस ने ऑनलाइन तहरीर दर्ज कराने का हवाला देकर टरकाया

दूपहिया वाहन चोर फिर सक्रिय, घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी

रुड़की (देशराज पाल)। वाहन चोर एक बार फिर क्षेत्र में सक्रिय होते दिख रहे हैं। जहां पुलिस सुस्त तो वहीं वाहन चोर चुस्त हो रहे हैं। जी हां एक ऐसा ही मामला आज सामने आया है जहां वाहन चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित बाइक चोरी की तहरीर सिविल लाइन कोतवाली देने के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने तहरीर ऑनलाइन दर्ज करने की बात कहते हुए उन्हें टरका दिया। अब सवाल उठता है कि जब पुलिस चोरी की तहरीर ही दर्ज करने में आनाकानी कर रही है तो फिर वाहन चोर कैसे ना सक्रिय हो। यह सवाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

IMG_20240817_130014सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी यशपाल सिंह आकाशदीप एनक्लेव, प्रदीप विहार गली नंबर 1 में रहते हैं। रोजाना की भांति शनिवार को भी उन्होंने सुबह के समय घर में सफाई करने के लिए बाइक को घर से बाहर खड़ा किया था। इसी बीच जब वह थोड़ी देर में घर से बाहर आए तो देखा की बाइक वहां से गायब थी। घर के बाहर से बाइक गायब होती देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने आनन फानन में बाइक को आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। बताया गया है कि पास में ही एक सीसीटीवी कैमरे में शायद वाहन चोर बाइक चोरी करते हुए कैद हुआ है। फिलहाल बाइक स्वामी अपने स्तर से बाइक चोरों की तलाश कर रहा है। वहीं वह बाइक चोरी की तहरीर दर्ज कराने के लिए सिविल लाइन कोतवाली पहुंचा जहां पर कोतवाली में मौजूद एक महिला पुलिस कर्मी ने उन्हें यह कहते हुए टरका दिया की बाइक चोरी की तहरीर ऑनलाइन दर्ज कराओ। अब पुलिस पर सवाल उठता है कि जब पुलिस तहरीर ही दर्ज नहीं कर पा रही तो क्या वाहन चोरों को पकड़ने में वह अपनी दिलचस्पी दिखा पाएगी। ऐसे में वाहन चोर सक्रिय होते हुए दिखाई दे रहे हैं और पुलिस सुस्त होती साफ़ नज़र आ रही है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां