देसी कट्टा और चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार.

देसी कट्टा और चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार.

गोपालगंज /जिले के कटेया थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर  देशी कट्टा और चोरी की बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक नाबालिग किशोर भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुबरही नहर पर वाहन जांच करते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की, जिसमें मंजूर आलम और रियाजुद्दीन अली को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों कटेया थाना क्षेत्र के ही कुबरही गांव के रहने वाले हैं.  एक विधि विरुद्ध बालक को भी हिरासत में लिया गया है जिस पर विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जा रही है .इन आरोपियों से पुलिस ने चोरी की बाइक और अवैध हथियार के संदर्भ में पूछताछ शुरू किया है ताकि उनके दूसरे आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा सके और उनके आपराधिक गतिविधियों में शामिल अन्य दूसरे लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके.
 
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां