व्यापारियों की बैठक संपन्न, बुधवार बंदी का पालन करने के निर्णय

व्यापारियों की बैठक संपन्न, बुधवार बंदी का पालन करने के निर्णय

दुद्धी, सोनभद्र। शुक्रवार को व्यापार मंडल की बैठक तहसील प्रांगण में संपन्न हुई।बैठक में साधु जायसवाल, रामसागर, श्रवण कुमार, निरंजन,संदीप कुमार, शाहिद आलम सहित अन्य व्यापारियों ने अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव व्यापर मंडल को दिया। बैठक में साप्ताहिक बंदी सहित कई समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ।बैठक में सभी व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी बुधवार के दिन बन्द रखने पर सहमति जताया। उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल ने सभा में उपस्थित सभी व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि व्यापारी और शासन के बीच के बीच सेतु का कार्य व्यापार मंडल कमेटी करती है। एक अच्छे व्यापारी में चार गुण जैसे विद्या, शील, विनय और ज्ञान से युक्त रहना चाहिए।

इन गुणों को ध्यान में रखकर ही ग्राहक अथवा अन्य कोई व्यक्ति दुकान पर आता है तो गुणों से युक्त व्यवहार प्रदान करना चाहिए।बैठक में उपस्थित सैकड़ो व्यापारियों को संबोधित करते हुए सभा की अध्यक्षता कर रहे हैं व्यापार मंडल के संरक्षक राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि व्यापारियों को संगठित होकर कार्य करना चाहिए।व्यापार मंडल शासन और व्यापारी के बीच का कड़ी होता है जो व्यापारियों की समस्या को शासन तक और शासन के निर्देशों को व्यापारी तक पहुंचाने का काम करता है। सामाजिक धार्मिक कर्याे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है व्यापारियों को संगठित होकर व्यापार मंडल कमेटी के हित में काम करना आवश्यक है। व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझाव और सहमति व्यक्त करने पर धन्यवाद व्यापित करते हुए सभा अध्यक्ष ने समापन की घोषणा किया। बैठक का संचालन व्यापार मंडल महामंत्री जसवन्त सिंह मौर्य ने किया।

Tags: Sonbhadra

About The Author

Latest News

फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने लगाया निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने लगाया निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप
रामपुर: रामपुर फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन के द्वारा पीपल टोला मे सेठी ट्रेडर्स पर निशुल्क थायराइड आदि का चेकअप कैंप लगाया...
अभियान के तहत क्षय रोगियों को लिया गोद
भाकियू की पंचायत में उठा बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की  समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।
विधायक अजय सिंह ने कई गांवों में लगाया चौपालः कहा गांव के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध