गर्मी से लोगो को राहत दिलाने के लिये वाटर स्प्रिंकलर मशीन से कराई जा रही पानी की कृत्रिम वर्षा
फ़िरोज़ाबाद, प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगो का बुरा हाल है इसी को देखते हुए नगर निगम द्वारा उन्हें इस गर्मी से राहत दिलाने के लिये आर्टिफिशियल वर्षा मशीनों के द्वारा कराई जा रही है
नगर निगम द्वारा लोगो को इस भीषण गर्मी में जहां तापमान 45 डिग्री करीब पहुँच गया हो, उसी को देखते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु योजना के अंतर्गत वाटर स्प्रिंकलर मशीनों के द्वारा सड़को पर पानी की कृत्रिम वर्षा करा रही है। जिससे आम जनमानस इस गर्मी की तपन से अपने आप को सुरक्षित रख सके।
वही लोगो का कहना है, इस मशीन के द्वारा की जाने वाली वर्षा से केवल ई रिक्शा अथवा अन्य वाहन ही भले ही राहत महसूस कर रहे हो। हमको तो कोई राहत नही मिल पा रही, क्योंकि इस तपिश भरी गर्मी में जहाँ आसमान से आग बरस रही हो , वहाँ इस तरह से की जाने वाली वर्षा ठंडा कम उमस ज्यादा देती दिखाई देती है। क्यो कि सड़कों पर उसकी बौछार गिरते ही कब सूख जाती है, मालूम ही नही पड़ता।
टिप्पणियां