चमकी-बुखार के तीन बच्चे एसकेएमसीएच में भर्ती

मुजफ्फरपुर । एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में चमकी बुखार के तीन बच्चों को भर्ती किया गया। वहीं एईएस पीडि़त इलाजरत बच्चा पूर्वी चंपारण चिरैया थाना अंतर्गत मधुबनी गांव निवासी सोनेलाल मल्लिक के छह वर्षीय पुत्र अजय कुमार को डिस्चार्ज किया गया। एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डा. गोपालशंकर सहनी ने बताया कि मोतीपुर समेत अलग-अलग जगहों से तीन बच्चे चमकी बुखार के पीडि़त आए हैं। सबकी हालत में सुधार है। एईएस का एक भी बच्चा अभी वार्ड में नहीं है। सबको डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इस साल जो बच्चे अबतक एईएस पीडि़त मिले हैं उनमें छह बालक और दो बालिकाएं शामिल हैं। इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो चुकी है। पीडि़तों में चार मुजफ्फरपुर, दो मोतिहारी और एक-एक मरीज सीतामढ़ी और अररिया के हैं।