मतदाता रैली से छात्रों ने वोटरों को किया जागरूक

 वोटर्स मतदान कर लोकतंत्र के लिए भागीदारी करें सुनिश्चित- डा. राममोहन  

मतदाता रैली से छात्रों ने वोटरों को किया जागरूक

मैनपुरी-जपनद में आगामी 7 मई को लोकसभा के लिये मतदान होना है। इसी परिपेक्ष में सुदिति ग्लोबल एकेडमी छात्रों ने आस पास के गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गई।उपप्रधानाचार्य जय शंकर तिवारी के नेतृत्व में छात्रों छात्रों की रैली आस-पास के गाँवों में जाकर लोगों को मतदान की शक्ति और महत्व के प्रति सचेत किया।मतदाता जागरूकता अभियान के मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन के प्रेरणादायक भाषण देकर लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

शिक्षकों ने भी इस अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई, छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गाँवों के निवासियों तक पहुँचने में सहायता की और वोट डालने की प्रक्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला।छात्रों के इस प्रयास ने न सिर्फ गाँव के निवासियों को चुनाव के महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया, बल्कि उन्होंने उनसे उनके नजरिये को बदलने के लिए भी प्रेरित किया। वे गाँव के निवासियों से चर्चा करते हुए चुनाव में मतदान का महत्व और लोकतंत्र में नागरिक की भूमिका के बारे में बात की है।छात्रों के मतदाता जागरूकता अभियान युवा वर्ग के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गया है, जो अपने समाज के लिए सक्रिय रूप से आगे आए हैं और लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

Tags: Mainpuri

About The Author

Latest News