झबरेडी कला के जंगल में गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

झबरेडी कला के जंगल में गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

रुड़की (देशराज पाल)। दोपहर के समय थाना झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव में गेहूं की खड़ी फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से बताया गया है कि लाखों रुपए का गेहूं जल कर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

IMG_20240426_164559प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम झबरेड़ी कला के प्रधान और पूर्व प्रधान के साथ ही कंवरपाल कश्यप के खेतों में दोपहर के समय संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगने की जानकारी किसी ने उन्हें दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और गेहूं की फसल में लग रही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बताया गया है कि फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक लगभग 14 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। गेहूं की फसल जलकर राख हो जाने से प्रधान और पूर्व प्रधान व ग्रामीण कंवरपाल कश्यप का लाखों रुपए का नुकसान होना बताया गया है। पुलिस खेतों में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News