आरएमएल निदेशक ने कार्यशाला का किया शुभारंभ

छात्रों को मेडिकल के क्षेत्र में मिलेगी नई जानकारी

आरएमएल निदेशक ने कार्यशाला का किया शुभारंभ

  • डॉ.सीएम सिंह,डॉ.एके सिंह,डॉ.विक्रम सिंह,डॉ.राजन भटनागर रहे मौजूद
लखनऊ। छात्रों में ज्ञानार्जन बढाने के लिए कार्यशाला की शुरूआत की गयी है। सोमवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एनाटॉमी विभाग में एब्डोमीनल वॉल एनाटॉमी एण्ड इट्स रिलिवेन्स टू करेन्ट सर्जिकल प्रर्स्पेक्टिव विषय पर सीएमई का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान निदेशक प्रो.सीएम सिंह द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया। जिसमें डीन प्रो. प्रद्युम्न सिंह,सीएमएस डॉ. एके सिंह,चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह प्रो. राजन भटनागर, विभागाध्यक्ष एनाटॉमी संकाय सदस्य, रेजिडेन्ट, छात्र उपस्थित रहें। साथ ही एनाटॉमी विभाग में सोसाइटी ऑफ एनाटॉमिकल सांइन्सेस में पंजीकरण किया और सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया गया।
 
बता दें कि सोसाइटी ऑफ एनाटॉमिकल सांइन्सेस का उद्देश्य शैक्षणिक गतिविधियों जैसे-शोध कार्य,छात्रों के व्यवसायिक विकास,चिकित्सीय पेशे से संबंधित मार्गदर्शन, कम्यूनिटी आउट रिच प्रोग्राम कराना। साथ ही बेसिक मेडिकल साइन्स ,क्लीनिकल साइन्स को कोरिलेट करना है। जिससे स्नातक और परास्नातक छात्रों को इसका लाभ मिल सके। वहीं सीएमई के प्रथम प्रवक्ता डॉ विनायक मिश्रा, हनुमन्त एण्डोसर्जरी सेन्टर द्वारा एनाटॉमी ऑफ द एब्डोमीनल वॉल् इन मॉर्डन एरा ऑफ हर्निया सर्जरी विषय पर व्याख्यान दिया।
 
प्रो. शमरेन्द्र नारायण ने इमेज इन्टरप्रिटेशन इन रेडियोलॉजी अंडरस्टैन्डिंग द बेसिक विषय पर अपने विचार साझा किये। जिसमें बेसिक्स ऑफ इमेंजिग एण्ड इन्टरप्रिटेशन को विस्तार से समझाया। बताया कि किस बीमारी में किस रेडियोलॉजिकल विधि का प्रयोग किया जाना चाहिए और उसको कैसे इन्टरप्रेट किया जाये। इसी क्रम में सोसाइटी ऑफ एनाटॉमिकल सांइन्सेस के प्रतीक चिन्ह निर्माण के लिए एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के मध्य मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर मोहक अग्रवाल,द्वितीय सना सईद और तृतीय स्थान पर अमृत राज रहें।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

30 किलो गांजे के साथ तीन महिला तस्कर चढ़ी आरपीएफ के हत्थे 30 किलो गांजे के साथ तीन महिला तस्कर चढ़ी आरपीएफ के हत्थे
रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से 34.50 लाख के गांजा के साथ तीन महिला को गिरफ्तार...
दूसरे चरण में एक दर्जन से अधिक उम्मीदवार करोड़पति
खरीफ फसल के लिए जिले के किसानों को 48 करोड़ का ऋण वितरण
ग्रीन आर्मी कर रही कबाड़ की जुगाड़ से सखी सहेली गार्डन का जीर्णाेद्धार
सामाजिक सहभागिता से पूरा होगा जल संरक्षण का लक्ष्य : कलेक्टर
सोलर सूक्ष्म सिंचाई योजना छह साल में भी पूरा नहीं, किसान परेशान
संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे स्थानीय सांसद वी के सिंह अजय गुप्ता के आवास