वार्ड ब्याय नदारद फार्मशिष्ट ने कराया मरीजो को वार्ड में भेजने के लिये गाड़ी में शिफ्ट

वार्ड ब्याय नदारद फार्मशिष्ट ने कराया मरीजो को वार्ड में भेजने के लिये गाड़ी में शिफ्ट

फ़िरोज़ाबाद, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के ट्रामा सेंटर में रोगियों को फॉर्माशिस्ट ने गाड़ी में शिफ्ट कराया और वार्डो में भिजवाया।  

ट्रामा सेंटर में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब मरीजों को  उनके तीमारदारों द्वारा स्ट्रैचर व व्हील चैयर पर बैठाकर परिसर में खड़ी एम्बुलेन्स गाड़ी तक लाया जा रहा था। लेकिन कोई वार्ड वॉय मौजूद नही था। तभी इसकी जानकारी अन्दर ड्यूटी कर रहे, फॉर्माशिस्ट जगदीश को इसकी खबर लगी कि इतनी भीषण गर्मी में रोगियों को उनके तीमारदारों द्वारा स्वयं व्हीलचेयर व स्ट्रैचर पर लिटाकर बाहर खड़ी गाड़ी में शिफ्ट कराया जा रहा है, तो उन्होंने इस कार्य मे आगे आकर उनकी मदद कर मरीजो को स्ट्रेचर के द्वारा गाड़ी में बैठा कर वार्डो में भिजवाया।  

गौरतलब है, कि इतनी लापरवाही के बाद भी उस समय तक कोई वार्ड व्याय वहाँ नही पहुँचा , जब कि इस ट्रामा सेंटर पर सभी स्टाफ की समुचित व्यवस्था है। मगर उसके बाबजूद भी अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से नही निभाते जिसके कारण इस तरह की अव्यवस्था देखने को मिलती है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां