पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
On
शामली थानाभवन- खेत में बने किसान के ट्यूबवेल पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर ट्यूबवेल में रखें खेती के समान को चोरी कर लिया। पीड़ित किसान ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।थानाभवन के मोहल्ला सैयादान निवासी राव नफीस अहमद पुत्र सईद अहमद ने थानाभवन थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र की पट्टी नौगाव में लतीफगढ़ जंगल में उसका ट्यूबवेल का कमरा बना हुआ है। रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेल का जंगला उखाड़ कर कमरे में रखी स्प्रे मशीन पेस्टिसाइड की दवाइयां एवं खेती में प्रयोग होने वाले कई उपकरण चोरी कर लिया। पीड़ित किसान ने बताया कि लगभग उसका ₹22000 का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे की मांग की है। इससे पहले भी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने किसानों की कई ट्यूबवेल को निशाना बनाया था, लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और अज्ञात चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। किसान का कहना है कि चोरों द्वारा किसानों की ट्यूबवेल को लगातार निशाना बनाने से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 14:02:56
कटिहार। फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बारंडी नदी में स्नान करने के दौरान...
टिप्पणियां