श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुन झूमे श्रोता

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुन झूमे श्रोता

झाँसी। पुरानी तहसील स्थित साई मंगलम में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस का प्रसंग सुनाते हुए श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथा व्यास संदीप कृष्ण महाराज ने कहा कि जब जब धर्म की हानि होती है, पृथ्वी पर जब जब अधर्म बढता है तब तब प्रभु अवतार लेकर धर्म की रक्षा करते हैं। चतुर्थ दिवस उन्होंने भगवान राम व श्रीकृष्ण के पावन प्राक्टय का प्रसंग सुनाया। इस मौके पर कथा मण्डप में सुंदर झांकी सजायी गयी तथा धूमधाम से कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया गया।
 
उन्होंने कहा कि अभिमानी व्यक्ति का पतन बहुत जल्दी हो जाता है इसलिए जीवन में कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। उन्होंने रुप, यौवन, सम्पत्ति और बडा पद मिल जाना आदि मनुष्य जीवन बिगडने के चार साधन बताते हुए कहा कि यह चार चींजे जिसे प्राप्त हो जाती हैं और विवेक नहीं तो उसका जीवन बिगडना तय है लेकिन यह चार चीजें जिनके पास होती हैं और वे विवेक से काम लेते हैं तो उनका जीवन धन्य हो जाता है।
 
प्रारंभ में यजमान परिवार से माताजी राममूर्ति देवी, रमेशचंद्र राजकुमारी, महेशचंद्र राधारानी, सुरेशचंद्र भारती, कृष्णबिहारी सुनीता एवं विनीता विनयकुमार एवं अभिषेक ओमहरे ने कथा व्यास का माल्यार्पण कर श्रीमद भागवत पुराण का पूजन कर आरती उतारी।संचालन आचार्य अरबिंद दुबे ने किया। इस मौके पर योगाचार्य शोभाराम सोनी, दशरथ गुप्ता,अनूप सिंह चौहान, ओम प्रकाश सोनी, रेखा गुप्ता अंशिका, मयंक माहेश्वरी सूरत, भगवती शिवहरे,संस्कार सुनील कुशवाहा, दिलीप अग्निहोत्री, रामदास पाठक, नारायणदास यादव, मानसिंह यादव आदि मौजूद रहे।अंत में कृष्णबिहारी ओमहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
 
 
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के झोब और लोरलाई जिलों की सीमा पर स्थित सुर-दकई इलाके में गुरुवार रात हथियारबंद...
'नेपाल को तिब्बत के हिम ताल का तटबंध टूटने की सूचना चीन ने नहीं दी, बाढ़ से हुई तबाही'
निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री