iPhone 16 की एक झटके में गिरी कीमत, सस्ता हुआ आईफोन

iPhone 16 की एक झटके में गिरी कीमत, सस्ता हुआ आईफोन

नई दिल्ली। iPhone 16 की कीमत में भारी प्राइल कट किया गया है। एप्पल ने इसे पिछले साल सितंबर में ग्लोबली लॉन्च हुए इस लेटेस्ट आईफोन की खरीद पर आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। पिछले दिनों आयोजित ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी iPhone 16 सस्ते में मिल रहा था। आईफोन 16 की कीमत एक झटके में कम की गई है। यह फोन Amazon और Flipkart दोनों जगह सस्ता हुआ है।
 
कितनी हुई कीमत?
iPhone 16 को पिछले साल सितंबर में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह आईफोन 5 कलर ऑप्शन - अल्ट्रामाइन, ब्लैक, पिंक, टील और व्हाइट में आता है। Amazon पर यह आईफोन प्राइस कट के बाद 73,900 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इसके अलावा आईफोन की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। पुराने फोन को एक्सचेंज कराके यह लेटेस्ट आईफोन और भी सस्ते में मिलेगा।
 
Flipkart पर iPhone 16 का बेस 128GB वाला वेरिएंट 69,999 रुपये में मिल रहा है। इस आईफोन की खरीद पर करीब 10,000 रुपये का प्राइस कट किया गया है। साथ ही, Flipkart Axis Bank कार्ड पर इसके अलावा 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है।
 
iPhone 16 के फीचर्स
एप्पल के लेटेस्ट आईफोन 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। यह A18 Bionic चिप पर काम करता है। पिछले साल आए इस आईफोन में कंपनी ने डेडिकेटेड कैप्चर बटन दिया है। साथ ही, फोन के कैमरा डिजाइन को अपग्रेड किया है। iPhone 16 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एक 48MP का मेन और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलेगा।
 
यह आईफोन लेटेस्ट iOS 18 पर काम करता है, जिसके साथ Apple Intelligence फीचर भी मिलेगा। एप्पल कल यानी 18 फरवरी को अपना एक और इवेंट आयोजित कर रहा है। इस इवेंट में iPhone SE 4 स्मार्टफोन के साथ-साथ M4 MacBook Air को भी लॉन्च किया जा सकता है।                                       
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जालौन में बाइक और वैन में जबरदस्त टक्कर, हादसे में 2 की हुई मौत जालौन में बाइक और वैन में जबरदस्त टक्कर, हादसे में 2 की हुई मौत
जालौन। जालौन जिले में बीती देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां पर एक तेज रफ्तार...
तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, पिता गंभीर
मौत मामला : शव मिलने से कुछ दिन पहले हुई थी मौत, नहीं मिले चोट के निशान
"छावा" फिल्म में संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान की अत्यंत सजीव प्रस्तुति
फिट इण्डिया रन का फ्लैग ऑफ पर युवाओं के बीच  मुख्यमंत्री ने लगाए पुश-अप
बरात से लौट रही स्कार्पियो डिवाइडर से टकराई, दो भाइयों समेत चार की मौत
अमेरिका ने नेपाल के एमसीसी अंतर्गत कुछ कार्यों को आगे बढ़ाने की दी अनुमति