कुशीनगर में बालक की हत्या, सौतेली मां पर शक

कुशीनगर में बालक की हत्या, सौतेली मां पर शक

कुशीनगर- जिले के कसया थाना क्षेत्र के डुमरी चुरामन छपरा में शुक्रवार की सुबह एक चार वर्षीय बालक की लाश मिली है। बालक के शरीर पर मिले जख्म के निशान को देखकर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज बालक के सौतेली मां से पूछताछ कर रही है। मृत बालक के पिता रोजगार के सिलसिले में गोवा रहते हैं, उसका पालन पोषण सौतेली मां करती थी।उल्लेखनीय है कि गांव के अजय विश्वकर्मा के पहली पत्नी की मृत्यु तीन वर्ष पूर्व हुई थी।

उस समय उनका पुत्र आलोक एक वर्ष का था। बच्चों की परवरिश के लिए उसने दूसरी शादी माया के साथ किया। विश्वकर्मा रोजगार के सिलसिले में अक्सर बाहर ही रहते हैं। इस समय वह गोवा में हैं। सुबह लगभग पांच बजे उसके घर औरत के रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग जुटे तो देखा कि सौतेली मां ने मासूम आलोक को जमीन पर कपड़े से ढक कर सुलाया है। पूछा गया तो बताई की बच्चा बीमार था। जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले गई थी। वहीं उसकी मृत्यु हो गई।महिला के चाल-चलन और सौतेले पुत्र के साथ पूर्व में किए गए बर्ताव को देखकर गांव वालों को सहसा इस बात का विश्वास नहीं हुआ।

किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने पूछताछ की और मासूम के शरीर से कपड़ा हटाकर देखा तो उसके पीठ, गर्दन और छाती पर जख्म के निशान मिले। पुलिस ने सौतेली मां से कुछ कड़ाई से पूछताछ किया तो बताया कि इसने गंदा समान खाया था, इस पर मैंने मारा था। मौके पर मौजूद विश्वकर्मा के छोटे भाई शैलेश ने अपनी भाभी पर बालक की हत्या करने का आरोप लगाया और तहरीर सौंपी। इस पर पुलिस ने सौतेली मां को हिरासत में ले लिया।प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि मासूम बालक की संदिग्ध मौत के मामले में उसकी सौतेली मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अंत्य परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पूर्व मंत्री ने की थी लाइब्रेरी की शुरुआत, चेयरपर्सन ने पहनाया अमलीजामा, जिला काज़ी व पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन पूर्व मंत्री ने की थी लाइब्रेरी की शुरुआत, चेयरपर्सन ने पहनाया अमलीजामा, जिला काज़ी व पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन
        बदायूं। सोमवार शाम को शहर के मोहल्ला सोथा में शहीद ए बगदाद हज़रत शेख़ साहब के नाम से बनी
कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक सम्पन्न, सेवाभाव से कार्य करने के निर्देश
शिक्षकों एवं छात्रों के हितों पर वार सहन नहीं किया जाएगा: संजीव शर्मा
संस्कार केशरी ने पहले प्रयास में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया परिवार का मान
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने किया रक्तदान
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री के घर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री
दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते सुहावना रहेगा मौसम, जुलाई मध्य तक अच्छी बारिश का पूर्वानुमान